/newsnation/media/media_files/2025/08/24/weather-update-today-2025-08-24-06-32-39.jpg)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं भारी बारिश से लोग परेशान हैं. दिल्ली में भी बारिश और धूप का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से मंगलवार तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की आशंका है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
दिल्ली के लिए जारी किया गया बारिश का रेड अलर्ट
बता दें कि दिल्ली में बीते कई दिनों से दिन में तेज धूप खिल रही है, लेकिन अचानक से बादलों के घिर आने बारिश का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है. शनिवार शाम भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार यानी 24 अगस्त को देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली के सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई इलाकों में रविवार को तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है.
इसके साथ ही विभाग ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, रविवार तक अगले एक सप्ताह तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, वज्रपात और लैंडस्लाइड होने की आशंका है.
उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी
वहीं उत्तराखंड में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तरकाशी के धराली और स्यानाचट्टी के बाद शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली और नारायणबगड़ इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मची. इन इलाकों में बादल फटने से आए पानी के तेज बहाव और मलबे में कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. जबकि एक युवती और बुजुर्ग मलबे में दब गए. युवका शव मलबे से बरामद कर लिया गया है. जबकि बुजुर्ग का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: भारत दुनिया की सुस्त अर्थव्यवस्था को बाहर निकालने में सक्षम- पीएम मोदी
ये भी पढ़ें: UN के आरोपों को नेतन्याहू ने किया खारिज, बोले– गाजा में भुखमरी नहीं, यह मॉर्डन ब्लड लिबेल