Weather Alert: मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. फरवरी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के बाद एक बार फिर से ठंड लौट आई है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी पारा गिर गया है. उधर मध्य और दक्षिण भारत में गर्मी ने अभी से लोगों को सताना शुरू कर दिया है.
इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश, वज्रपात और बर्फबारी होने की आशंका है.
अगले 3-4 दिनों तक बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका है. वहीं पंजाब में ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान हरियाणा के भी कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में निचले से ऊपरी स्तरों पर जारी है, जिसके चलते मौसम में इस प्रकार का बदलाव देखने को मिल रहा है.
उत्तर भारत में दिखेगा बारिश और बर्फबारी का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी का असर उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में देखने को मिलेगा. आईएमडी का कहना है कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर और इससे सटे मालदीव, लक्षद्वीप के इलाकों में 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होने की आशंका है. इसके बाद इन हवाओं की रफ्तार बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे हो जाएंगी. वहीं बंगाल और मन्नार की खाड़ी में तूफानी हवा चलने की आशंका है.
इन राज्यों में चलेगी लू
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी राज्यों में अभी से गर्मी पड़ने लगी है. इस दौरान तटीय कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों और सीमांत ओडिशा में लू चलने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक को बुधवार तक गर्मी और उमस भरे मौसम से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
वहीं राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन सोमवार को इसमें मामूली तेजी दर्ज की गई और ये 30 डिग्री के पार चला गया. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.