Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update: शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने 10 राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद से कड़ाके की ठंड पढ़ने वाली है. इसके साथ पूरे उत्तर भारत के 26 जिलों में पड़ेगा घना कोहरा.

Weather Update: शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने 10 राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद से कड़ाके की ठंड पढ़ने वाली है. इसके साथ पूरे उत्तर भारत के 26 जिलों में पड़ेगा घना कोहरा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather update today

Weather Update: देश में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश के बाद 2 से 3 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इसके साथ उत्तर भारत के 26 जिलों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर होगा. सुबह और देर रात यात्रा करने वालोंं लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

Advertisment

देश के 10 राज्यों में आंधी और बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 जनवरी को देश के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. यह प्रदेश उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान हैं. 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटा की गति) के साथ गरज के साथ बरसात होने की संभावना बनी हुई है. 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. वहीं 22-26 जनवरी   के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 

Weather Update
Advertisment