Weather Update: अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भीषण गर्मी का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. उत्तर भारत के साथ मध्य भारत भी प्रचंड गर्मी की चपेट में है. उधर राजस्थान में पारा 46 डिग्री के पार चला गया है. जिससे दिन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में दिन के साथ ही अब रात में भी गर्मी का कहर महसूस किया जा रहा है. मंगलवार रात दिल्ली में अप्रैल के महीने में तीन सालों में पहली बार तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं यूपी के कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
कई राज्यों में 43 डिग्रा के ऊपर पहुंचा तापमान
देश के कई राज्यों में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में लू की स्थिति बनी हुई है. जबकि इन राज्यों में करीब 26 स्थानों पर तापमान 43 या उससे ऊपर निकल गया है. हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार से अगले पांच दिन तक इन राज्यों में लू नहीं चलने की बात कही है.
जबकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही शुक्रवार को भी मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा. वहीं यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. क्योंकि राज्य के कुछ जिलों में गर्मी कहर बरपा रही है तो कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.
इन इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से मिली राहत
उधर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. बुधवार को यूपी के आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, प्रयागराज, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर और झांसी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया. सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं तराई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई.
उधर राजस्थान में पिलानी में बुधवार को पारा 44.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि फलौदी में 43.8 तो चूरू में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुजरात के राजकोट में तापमान 45.2 तो अमरेली में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सुरेंद्रनगर में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.