Weather Update: राजधानी में गर्मी बढ़ने के आसार, पहाड़ों पर हल्की बारिश, ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी तेजी से हो रही है. यहां पर मौसम शुष्क रहने वाला है. शुक्रवार को यहां पर अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. पहाड़ों पर हल्की बंदूबांदी होगी. 

दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी तेजी से हो रही है. यहां पर मौसम शुष्क रहने वाला है. शुक्रवार को यहां पर अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. पहाड़ों पर हल्की बंदूबांदी होगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather update news

weather update : (social media)

राजधानी में गर्मी बढ़ने के आसार बने हुए हैं. आसमान साफ रहने और तेज धूप खिलने के कारण तापमान में भी लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी. यहां पर अगले छह दिनों तक मौसम में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. इस दौरान शुक्रवार को अधिकतम तापमान यहां पर सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा है. यह 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां पर हवा में नमी का स्तर 84 से 24 प्रतिशत रहा. दिल्ली के पीतमपुरा में सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री रहा. वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रहा है. यह राजधानी में सबसे गर्म क्षेत्र रहा. 

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान दोपहर में तेज धूप रहेगी. वहीं हवाओं की गति कम होगी. ऐसे में वातावरण में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है. यहां पर बारिश के कोई आसार नहीं हैं.  

उत्तराखंड में गर्मी की दस्तक   

वहीं उत्तराखंड का मौसम लुकाछुपी का खेल खेल रहा है. यहां पर कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी देखने को मिल रही है. अब मार्च के माह में तेज गर्मी दस्तक दे रही है. आलम यह है कि तापमान अब 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दोपहर के समय तेज धूप के कारण बाजारों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है. यहां पर अभी से गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. 

बिहार में मौसम का हाल

बिहार में बीते दो दिन मौसम खराब रहने वाला है. यहां पर कई जिलों में आंधी और बारिश हो सकती है. ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट ले सकता है. अगले 24 घंटों में यूपी के कुछ जिलों में बारिश और तूफानी हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटे और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. राज्य में 23 मार्च से मौसम साफ होगा. 

Weather Update weather forcast Delhi weather forcast
      
Advertisment