/newsnation/media/media_files/2025/11/27/cold-wave-alert-2025-11-27-07-54-53.jpg)
Weather Update: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. सर्दी धीरे-धीरे अपनी पैर पसार रही है. वहीं उत्तर भारत में शीतलहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां एक बार फिर सर्दी का सितम बढ़ता दिख रखा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में ठंड का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार से ठंड और बढ़ने वाली है. सुबह और शाम के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की भी संभावना है. राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण के बढ़े स्तर के कारण लोगों की तकलीफें और बढ़ रही हैं. बुधवार की सुबह दिल्ली में पारा 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन की ठंडक को बखूबी दर्शाता है.
क्यों लुढ़का पारा
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. यही कारण है कि पहाड़ों पर भी बर्फबारी ने जोरदार दस्तक दी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है, जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों के तापमान पर पड़ रहा है. पंजाब और हरियाणा में पारा लगातार गिरते हुए सामान्य से नीचे पहुंच रहा है.
एनसीआर में भी बढ़ेंगी सर्द हवाएं
वहीं अगर आप एनसीआर में रहते हैं तो मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा जैसे NCR क्षेत्रों में भी शाम और रातें बेहद सर्द रहने वाली हैं.
रोहतांग पास बंद, पहाड़ों में बर्फबारी तेज
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है. हिमाचल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल रोहतांग में भारी बर्फबारी के चलते रास्ता बंद कर दिया गया है. ये परिस्थितियाँ आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भी और ज्यादा ठंड का संकेत दे रही हैं.
दिन का तापमान बना रहेगा सामान्य से कम
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान आने वाले दिनों में 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. हवा की गति धीमी रहने से सर्दी का एहसास और ज्यादा बढ़ सकता है.
श्रीनगर में माइनस तापमान, ठंड की चरम स्थिति शुरू
जम्मू–कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर में तापमान -3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रातों में से एक थी. गुलमर्ग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में कई बार मध्यम स्तर की बर्फबारी देखी जा चुकी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बर्फबारी अभी नहीं हुई है.
दिल्ली में 3 साल में सबसे ज्यादा ठंड
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में भी इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार बीते तीन साल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है. 26 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया जो 2022 के बाद नवंबर का सबसे कम तापमान रहा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us