Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अगले 48 घंटों में गिरेगा तापमान, जानें मौसम का अपडेट

Weather Update: दिसंबर की शुरूआत के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में कई राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है.

Weather Update: दिसंबर की शुरूआत के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में कई राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather update today on 23 November

Weather Update Photograph: (Social Media)

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में अगले 24 घंटे में और बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं पंजाब, राजस्थान और उत्तर महाराष्ट्र में शीतलहर चलने की संभावना बनी हुई है. भारत मौसम विभाग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार दिसंबर से जनवरी के बीच मध्य प्रदेश, उत्तर और पूर्वी महाराष्ट्र, गुजरात के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में अच्छी ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. 

Advertisment

दिल्ली में आज छा सकता है हल्का कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम में काफी बदलाव होगा. प्रदूषण के कारण धुंध और कोहरा छाने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बनेंगे. वहीं राजधानी का न्यूनतम तापतान 5 से 7 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

यूपी-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली से सटे यूपी-बिहार में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. शाम हो ही ठंड पर असर दिखाएगी. रात होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है. आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर, बाराबंकी और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं बिहार में भी कोहरा छाएगा. मौसम विभाग ने पटना, गोपालगंज, सारण, भोजपुर, बेतिया, बक्सर, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी दी है. 

Weather Update Weather Forcast Today
Advertisment