Weather Update: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, तेज हवाओं के कारण गर्मी से मिलेगी राहत, आईएमडी अपडेट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यहां पर तापमान में गिरावट हो सकती है. आम जनता को मिलेगी राहत. 

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यहां पर तापमान में गिरावट हो सकती है. आम जनता को मिलेगी राहत. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather update 1

weather update (social media)

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. यहां पर सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगीं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. बारिश और आंधी आने के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह समान्य से 1.4 डिग्री अधिक था.

Advertisment

मौसम विभाग के साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है. इस तरह का हाल गुरुवार और शुक्रवार को भी देखने को मिलेगा. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों के लिए हवाओं की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है. मौसम में हल्की ठंड बनी रह सकती है. 

तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है. आपको बता दें कि इस अलर्ट का मतलब है कि लोग मौसम में बदलाव को लेकर तैयार रहें. सोमवार को राजधानी में  न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.6 डिग्री कम था.

शाम होते ही मौसम सुहावना हो गया

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. मौसम में आए बदलाव से सोमवार को तापमान कम रहा. शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगी. हल्की-हल्की ठंड होने लगी. देर रात तक मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 4 दिन में तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई  गई है. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्वी यूपी में बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ  वाराणसी, गाजीपुर और आजमगढ़ स​मेत कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से  तेज हवा चल सकती हैं.

Weather Update Weather Forcast Today weather forcast Delhi weather forcast
      
Advertisment