Weather Update: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक के दी है. इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में एक सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है.

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक के दी है. इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में एक सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert in Many states

कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

Weather Update: मानसून की पहली बारिश ने ही पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी तबाही मचा दी. यहां बारिश का दौर अब भी जारी है. नदी-नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं और ज्यादातर इलाके बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. असम समेत पूरा पूर्वोत्तर कुदरत का कहर झेल रहा है. कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. मानसून के आगमन के साथ ही दक्षिण के राज्यों में भी जमकर बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Advertisment

इन राज्यों में आज हो सकती है झमाझम बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो शुक्रवार (6 जून) को उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ पूर्वोत्तर केसभी  7 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान और तमिलनाडु में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर राज्यों में शुक्रवार को तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून के प्रवेश के बाद ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने भी शुक्रवार को सभी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. बता दें कि मानसून की दस्तक के बाद से उत्तर पूर्वी राज्यों के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. भारी बारिश के चलते अभी इन राज्यों को राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है. असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा में शुक्रवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभआग ने देश के कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हीट वेव चलने की आशंका है. जिसके चलते इन राज्यों के लिए की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं, चेन्नई में पारा 27-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update imd Rain alert
      
Advertisment