Weather News : क्या फिर बदलेगा मौसम का मिजाज? 18 फरवरी को दिल्ली-NCR में बारिश के आसार

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने 18 फरवरी को बारिश की संभावना जताई है.

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने 18 फरवरी को बारिश की संभावना जताई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
mausam vibhag

mausam vibhag Photograph: (News Nation)

Weather News : दिल्ली-NCR से विदा होती हुई सर्दी कहीं ना कहीं लोगों को हल्की ठंड का एहसास कराते हुई जा रही है. यही वजह है कि कल पूरा दिन हल्के बादल रहे, हल्की हवाएं चलती रही, जिस वजह से लोगों को दिन और रात के वक्त हल्की सर्दी का एहसास हुआ. यही नहीं बात करें आज के मौसम की तो आज पूरे दिल्ली एनसीआर में खास तौर पर दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. लेकिन इसी के साथ बादलों की आवाजाही भी लगी रही. इसके अलावा हवाएं भी 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. बात करें रात तापमान की तो पूरे दिल्ली एनसीआर में आज रात का तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड

18 फरवरी को देर शाम बारिश भी होने का पूर्वानुमान

कल यानी 18 फरवरी को देर शाम बारिश भी होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो आज रात को सक्रिय हो जाएगा. हिमालयन रीजन में इसके बाद कल देर शाम दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह बारिश नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो सकती है. इसके बाद 19 फरवरी को सुबह के वक्त हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही के साथ ठंडी हवाएं भी चलने का एक पूर्वानुमान भारत मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. यानी अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिस वजह से तापमान 30 से लुढ़क कर एक बार फिर 28° सेल्सियस पर आ जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम

20-21 और 22 फरवरी को बादल रहेंगे

इसके बाद 20-21 और 22 फरवरी को बादल रहेंगे. हल्की हवाएं चलती रहेंगी और इसके साथ ही धूप भी बीच में आती जाती रहेगी, लेकिन बात करें 23 फरवरी की तो 23 फरवरी से एक बार फिर मौसम साफ होगा. धूप की तीखे तेवर देखने को मिलेंगे और धूप की झटक तेज होगी. सुबह से ही मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है, लेकिन फिलहाल मौसम में पूरे बदलाव होते रहेंगे यानी फरवरी के अंत तक मौसम में बदलाव इसी तरह बने रहेंगे. कभी हल्का ठंडा होगा तो कभी हल्का गर्म, लेकिन फिलहाल दिल्ली मौसम विभाग पूरी तरह से मौसम में हो रहे पल-पल बदलाव की जानकारी ले रहा है, निगरानी कर रहा है. यही नहीं दिल्ली में आज सुबह भूकंप के भी तेज झटके महसूस किए गए. 

Delhi Weather Weather News Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi delhi weather news today weather news in hindi delhi weather news today delhi weather news hindi
      
Advertisment