Weather News: देश भर में मॉनसून चरम पर है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में बुधवार को बरसात हुई. वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव हो गया. जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए. यूपी, बिहार, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड सहित कई सारे अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. शुक्रवार के बाद से दोबारा बारिश की संभावना है. कई क्षेत्रों में इस वजह से जलभराव की समस्या खड़ी हो जाएगी.
Weather News: यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. ललितपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ और सोनभद्र शामिल है. मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है.
Weather News: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में तेजी से मौसम बदल रहा है. राजस्थान में 27 से 29 जुलाई और पूर्वी राजस्थान में 24 जुलाई और 27-28 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. अगले 24 में से 36 घंटों में और अधिक एक्टिव होकर लो प्रेशर सिस्टम में बदल सकता है. ये पूर्वी भारत की ओर बढ़ेगा.
Weather News: बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
बिहार में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. बिहार के अररिया, पूर्णिया सहित कई सारे जिलों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
Weather News: अब देखें मौसम की वीडियोज