/newsnation/media/media_files/2025/03/11/KiSXWMo2HrDQBrVWLUag.jpg)
Hot Weather in delhi Photograph: (Social Media)
Weather News : इस बार देश में रिकॉर्ड गर्मी की भविष्यवाणी की जा रही है. मार्च में ही हीट वेब की चेतावनी दी जा चुकी है. आखिर क्यों दी गई है चेतावनी? इस खबर में हम आपको यह बताएंगे. सबसे ज्यादा बर्फबारी वाला महीना जनवरी सूखे गुजरा है. अब गर्मी की भविष्यवाणी की जा रही है. क्या देश में इस बार गर्मी का 125 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा? क्या दिल्ली में मार्च में ही पसीना छूटेगा? देश में इस साल सामान्य से ज्यादा तापमान रहने और जल्दी गर्मी शुरू होने की संभावनाओं के बीच एक नई शोध ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी, प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग
जलवायु परिवर्तन को बताया बढ़ती गर्मी का कारण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण अब हालात बदल रहे हैं. आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी गांधीनगर के विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से वैश्विक तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते तापमान की वजह से भविष्य में गर्मी से राहत कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बढ़ते तापमान की वजह से आने वाले सालों में गर्मियों की अवधि बढ़ सकती है.
साफ है बारिश लाने वाले वेदर पैटर्न ला नीना का पैटर्न बदल रहा है. भारत में 1901 के बाद इस साल सबसे गर्म फरवरी रिकॉर्ड हुई है. यानी 124 साल में फरवरी का महीना सबसे गर्म रहा है. इस साल बड़ा सवाल लू वाली गर्मी का भी है. क्या लू वाली गर्मी का कहर बढ़ने वाला है? मार्च महीने में गुजरात में हीट वेव की चेतावनी क्यों जारी की गई है. होली के पहले हीट वेव सुनकर हैरानी हो रही है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment : आपको 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं, ऐसे लगाएं पता
अगले 48 घंटों तक गर्मी काफी तेज रहेगी
गुजरात में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 48 घंटों तक गर्मी काफी तेज रहेगी. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का अनुमान जताते हुए कहा है कि उत्तर गुजरात से दक्षिण गुजरात तक के जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. आमतौर पर गुजरात में भी होली के बाद गर्मी बढ़ती है, पर इस बार होली से पहले ही मौसम विभाग ने गर्मी के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
गुजरात के 13 जिलों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजकोट, भुज और सुरेंद्र नगर में तो तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. देश में मौसम का पैटर्न लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 2024 की गर्मियों में लू की सबसे अधिक दिन रिकॉर्ड किए गए. यह 14 साल में सबसे ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिक दिल्ली में भी मार्च के महीने में तापमान के 35 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जता रहे हैं.