/newsnation/media/media_files/2025/03/06/fT01DokMgsdMlyjA07f5.jpg)
Delhi Weather News in hindi Photograph: (Social Media)
Weather News: राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवा चलने की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं चलती रही. मौसम विभाग ने हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की है. राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.68 और न्यूनतम तापमान 15.17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं तेज हवा चलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार दर्ज किया गया है. दिल्ली में एक्यूआई 100 रहा जो मध्यम श्रेणी में आता है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार तक हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी रहेगी. पूर्वी हवाएं गर्म होती हैं और नमी लाती हैं जबकि उत्तर पश्चिमी हवाएं ठंडी होती हैं जो पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर बहती हैं.
यह खबर भी पढ़ें- क्या दिल्ली में अब नहीं चलेंगे 15 साल पुराने वाहन? सरकार ने अचानक उठाया बड़ा कदम
न्यूनतम तापमान बढ़कर 15 से 17 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा
शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान बढ़कर 15 से 17 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. आईएमडी के अधिकारी ने कहा मंगलवार तक अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा क्योंकि ठंडी उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी. मंगलवार और बुधवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को दिल्ली में इस साल मार्च का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 31.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मार्च में औसत अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री है और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहता है. सप्ताह के अंत में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. रविवार तक अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच में और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच में रहने की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें- Railway Ticket Cancellation Refund : कैसे रिफंड होता है कैंसिल टिकट का पैसा? सब टाइमिंग का खेल
क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?
स्काई मेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि हिमालय को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. जिसका असर अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा दिल्ली में तापमान बढ़ रहा था, लेकिन इस नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में मामूली गिरावट आएगी. बर्फ से ढके पहाड़ों की हवाएं क्षेत्र में पहुंचेंगी. 10 मार्च के बाद तापमान में फिर से इजाफा होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार बुधवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे. .