Weather News
Weather News : मॉनसून का सीजन इस समय पूरे देश में अलग-अलग रूप में दिखाई दे रहा है. कहीं बारिश लोगों को राहत दे रही है तो कहीं यह बारिश परेशानी और तबाही लेकर आई है. पहाड़ी राज्यों में हालात सबसे ज्यादा खराब है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. यहां बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग हर वक्त डर और अनिश्चितता के साए में जी रहे हैं. कभी अचानक तेज बारिश तो कभी पहाड़ दरकने की घटनाएं लोगों को घर से बाहर निकलने से रोक रही हैं. सड़कें टूट रही है. कई जगह संपर्क मार्ग बंद हो रहे हैं और जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है.
दिल्ली एनसीआर में रविवार को जमकर बारिश हुई
मैदानी राज्यों में भी बारिश का असर किसी से छुपा नहीं है. दिल्ली एनसीआर में रविवार को जमकर बारिश हुई. छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकतर लोग घरों में बैठकर मौसम का मजा लेते रहे. लेकिन जिन्हें काम से बाहर निकलना पड़ा उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की थी. आज यानी 31 अगस्त को पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और शाद्रा जैसे इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन पहले हुई बारिश ने भी राजधानी के लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया था और कई इलाकों में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही थी. यूपी में भी मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. यहां आज से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है.
यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. राजधानी लखनऊ में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिलेगी भी लेकिन जल भराव और बाढ़ जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरने का खतरा है जिससे फसलें भी प्रभावित हो सकती है. उत्तराखंड की स्थिति भी फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. यहां ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं और लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ दिनों तक यहां मौसम ऐसा ही बना रहेगा. सितंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
हालांकि दूसरे सप्ताह से बारिश का असर थोड़ा कम हो सकता है. लेकिन तब तक पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अचानक से मौसम बिगड़ने और पहाड़ों पर हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. कुल मिलाकर इस वक्त देश के कई हिस्सों में बारिश ने जीवन की रफ्तार धीमी कर दी है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइड और जल भराव जैसी समस्याओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना और मौसम विभाग के अलर्ट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यही एतियात इस समय सबसे बड़ी सुरक्षा है.