Weather News: मध्य प्रदेश में नदियों ने लिया विकराल रूप, राजस्थान में बने बाढ़ के हालात; जानें अपने प्रदेश का हाल

Weather News: आपके इलाके में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. मौसम विभाग ने क्या अलर्ट जारी किया है, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

Weather News: आपके इलाके में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. मौसम विभाग ने क्या अलर्ट जारी किया है, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Weather News MP Rajasthan Flood like Situation know about Delhi NCR UP weather

Weather News

नए माह की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान में आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने और नदियों के जलस्तर में बढ़ने की आशंका है.  

Advertisment

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं. आशंका है कि अगस्त के पहले सप्ताह में हल्की बारिश ज्यादा होगी. 

ऐसा है मध्य प्रदेश का हाल

मध्यप्रदेश में नदियां विकराल रूप ले चुकी हैं. नदियों से सटे विभिन्न जिलों के सैंकड़ों गांव बाढ़ से घिरे गए हैं. यहां का जनजीवन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. प्रदेश में सबसे खराब हालात ग्वालियर चंबल अंचल के हैं. राजस्थान के कोटा बराज, नौनार डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण ही चंबल नदी में उफान बढ़ता जा रहा है. नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर हो गया है. क्वारी और आसान नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर है. 

राजस्थान में बिगड़े हालात, सेना का रेस््यी ऑपरेशन

राजस्थान के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है. चंबल और पार्वती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही है. जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सेना को राहत-बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे बीकानेर और शेखावटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. 

हिमाचल-उत्तराखंड में ऐसा है हाल

हिमाचल भी तेज बारिश का दौर जारी है. मनाली में व्यास नदी का पानी घरों और दुकानों तक घुस गया है. मनाली-लेह मार्ग धंसने का खतरा बढ़ गया है. कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिले में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा दूसरे दिन भी बंद रही. रेस्क्यू फोर्सेज ने 1100 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला है.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में एक अगस्त को भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, बिजनौर, आगरा, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, रामपुर, संभल और पीलीभीत सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. 

 

Weather News Weather News in Hindi
      
Advertisment