/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/06/weather-41.jpg)
Weather News in hindi
Weather News: भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, पहाड़ी राज्यों के निचले इलाकों की बर्फ पिघल रही है, जिसका सीधा असर उत्तर भारत पर पड़ रहा है. ठंडी हवाओं ने दिल्ली एनसीआर सहित उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ठंड बढ़ा दी है. दिन भर ठंड भरी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों का पारा काफी ज्यादा गिर गया है. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा. तापमान दिन में 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. रात के तापमान में 13 डिग्री तक की गिरावट हुई है.
Paonta Sahib, Himachal Pradesh: The search for missing Panchkula youth Akshay in Churdhar has been suspended due to heavy snow and strong winds. Despite a risky two-day operation, the rescue team, led by Som Datt, found no trace of him. Authorities will decide on resuming the… pic.twitter.com/Ge6xDisBNV
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
आज भी जारी रहेगा ठंडी हवाओं का असर
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से ठंड भरी हवाएं आ रही हैं. इस वजह से आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मथुरा और सहारनपुर सहित अन्य जिलों में तापमान काफी ज्यादा नीचे गिर गया है. दिन और रात में चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को दोबारा गर्म कपड़े पहनने पर लोगों को मजबूर कर दिया है. ठंडी हवाओं का दौर, शुक्रवार को जारी रहेगा.
राजस्थान कुछ दिनों बाद गर्मी होने लगेगी
राजस्थान में भी ठंडी हवाओं के चलते दिन में मौसम ठंडा हो गया है. हालांकि, एक-दो दिन में जयपुर, उदयपुर सहित राजस्थान के अन्य शहरों में गर्मी बढ़ने लगेगी. ये मौसम विभाग का अनुमान है. उत्तरी राज्यों में जहां पारा गिर गया है और लोगों को ठंड लग रही है तो वहीं मुंबई सहित आसपास के जिलों में तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई में इस सप्ताह से हीटवेव जैसे हालात बनेंगे. ये भी मौसम विभाग का ही अनुमान है.
उत्तराखंड में मौसम शुष्क
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, जहां एक दिन पहले पीएम मोदी गए थे. वहां पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जबरदस्त धूप खिल रही है. इनके अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. देहरादून का तापमान 24 घंटे में तीन डिग्री बढ़ गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है, जिससे सुबह शाम ठिठुरन बढ़ गई है. दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ने के वजह से सतर्कता बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य में तापमान के अंतर से परेशानी बढ़ सकती है. मौसम आज भी शुष्क रहने के आसार हैं.