Weather News: UP सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ी इलाकों में बरसात ने मचाई तबाही, जानें अपने प्रदेश का हाल

Weather News: मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है. अगर आपको आपके राज्य का हाल जानना है तो पढ़ेिए पूरी खबर...

Weather News: मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है. अगर आपको आपके राज्य का हाल जानना है तो पढ़ेिए पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Weather News

Weather News

उत्तर भारत में मॉनसून ने एंट्री ले ली है. उत्तर भारत में बरसात शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उतराखंड में कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून एक्टिव रहेगा और बारिश होगी. 

Advertisment

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी ने बताया कि बिहार, बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अधिक बारिश की उम्मीद है. झारखंड, मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य भारत में इससे सटे दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिसमें- एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमें महानदी, गोदावरी और कृष्णा जैसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र पर नजर रखनी चाहिए. 

बादल फटने से हिमाचल प्रदेश में मची तबाही

हिमाचल प्रदेश के मंडी में 30 जून की रात को बादल फटा था, जिसके बाद से राहत कार्य जारी है. एक दिन पहले बुधवार को और पांच लोगों के शव मिले हैं. अब तक कुल 15 लोगों की लाश मिली है. वहीं 58 लोग लापता है. 

उत्तराखंड में भी परेशान रहे लोग

उत्तराखंड में चारधाम और आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बुधवार को आंशिक रूप से बादल मंडराते रहे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज हुई. चीन की सीमा से सटे धापा-मिलम मोटर रोड पर बुधवार को चट्टान दरक गई थी, जिससे आवागमन करीब दो घंटो तक ठप रहा था. यमुनोत्री हाइवे चौथे दिन भी बंद रहा. 

Rain alert today weather news in hindi Weather News in Hindi Weather News
Advertisment