/newsnation/media/media_files/2025/02/06/U6Bc2qemsVS1aiVWBdyu.jpg)
Weather News
उत्तर भारत में मॉनसून ने एंट्री ले ली है. उत्तर भारत में बरसात शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उतराखंड में कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून एक्टिव रहेगा और बारिश होगी.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने बताया कि बिहार, बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अधिक बारिश की उम्मीद है. झारखंड, मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य भारत में इससे सटे दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिसमें- एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमें महानदी, गोदावरी और कृष्णा जैसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र पर नजर रखनी चाहिए.
#WATCH | Rajasthan | Waterlogging caused traffic jams in several parts of Jodhpur city following heavy rains yesterday pic.twitter.com/QVhM5i06Ah
— ANI (@ANI) July 3, 2025
बादल फटने से हिमाचल प्रदेश में मची तबाही
हिमाचल प्रदेश के मंडी में 30 जून की रात को बादल फटा था, जिसके बाद से राहत कार्य जारी है. एक दिन पहले बुधवार को और पांच लोगों के शव मिले हैं. अब तक कुल 15 लोगों की लाश मिली है. वहीं 58 लोग लापता है.
#WATCH | Heavy rains caused severe waterlogging in Rajasthan's Ajmer yesterday pic.twitter.com/9FQDt2IF8Z
— ANI (@ANI) July 3, 2025
उत्तराखंड में भी परेशान रहे लोग
उत्तराखंड में चारधाम और आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बुधवार को आंशिक रूप से बादल मंडराते रहे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज हुई. चीन की सीमा से सटे धापा-मिलम मोटर रोड पर बुधवार को चट्टान दरक गई थी, जिससे आवागमन करीब दो घंटो तक ठप रहा था. यमुनोत्री हाइवे चौथे दिन भी बंद रहा.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | A local, Chetna Kumari says, "The water level was rising after heavy rains in the area...I asked all the family members to leave the house and we were half submerged in the water...All the people of the village gathered at our neighbour's… https://t.co/3QBvjaNGLRpic.twitter.com/vf6HGC8J9T
— ANI (@ANI) July 2, 2025