मौसम के तेवर देश में बदल रहे हैं. कुछ राज्यों में तेज गर्मी झुलसा रही है, तो कहीं प्री-मानसून बारिश राहत दे रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए लू और बारिश दोनों की चेतावनी जारी की है.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को दिल्ली में पारा 42°C तक पहुंच गया. गर्म पछुआ हवाएं हालात को और गंभीर बना रही हैं. अगले तीन दिन तापमान में 2-3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
दूसरी ओर, मुंबई में प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. गुजरात और असम में चक्रवाती परिसंचरण बनने के आसार हैं. इससे दोनों राज्यों के बीच एक ट्रफ लाइन बन सकती है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
यहां चलेगी धूलभरी आंधी
आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में धूलभरी आंधी का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जैसे इलाकों में भी धूलभरी हवाओं की संभावना है.