/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/08/imd-38.jpg)
Weather News : राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह को ही बारिश हुई, जिससे लोगों को बढ़ते तापमान के बीच बड़ी राहत मिली है. उधर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर समेत बाकी जगहों पर आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां-कहां होगी बारिश.पिछले दो दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव के बीच एनसीआर में शुक्रवार देर शाम से बूंदाबांदी जा रही है. कल यानी शनिवार तड़के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में झमाझम बरसात हुई.
बारिश होने से लोगों को मार्च में मई वाली गर्मी से राहत
बारिश होने से लोगों को मार्च में मई वाली गर्मी से राहत मिली. राजधानी दिल्ली में मौसम करवट ले रहा है. शुक्रवार सुबह के समय ठंडक रही तो दोपहर में गर्मी बढी और रात के समय बूंदाबांदी हुई. हालांकि रविवार सुबह से ही मौसम साफ है और तापमान भी ठंडा बना हुआ है. इस बीच अगले 5 से 6 दिन बारिश की संभावना नहीं है.मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग, पालम, लोदी रोड, रिज और आयानगर में बूंदाबांदी हुई. पूर्वानुमान के अनुसार 2 से 6 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आंशिक बादल छाए रहेंगे. 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 30° और न्यूनतम तापमान 13 से 17° तक रह सकता है. स्काईमेट के मुताबिक 2 मार्च को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिम भारत में दस्तक देगा.
हल्की बरसात होने की आशंका
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात होने की आशंका है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी कि किया है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर काशी, चमोली, रुद्र प्रयाग समेत बाकी जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी. वहीं जम्मूकश्मीर के लेह में शुक्रवार सुबह से जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते लेह के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात और बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहा है.