Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की चादर, तापमान में गिरावट, प्रदूषण से बिगड़े हालात

पूरे देश के मौसम में अब बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर सुबह से घना कोहरा देखने को मिला. यहां पर वातावरण में विजिबिलिटी बहुत कम दर्ज की गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
dense fog

dense fog

Today Weather News: देश में ठंड ने दस्तक दे दी है. पूरा देश अब सिरहन महसूस करने लगा है. दिल्ली-एनसीआर की बात की जाए तो यहां पर बीते दो दिनों से सुबह के वक्त घने की चादर देखी जा रही है. शुक्रवार को भी ऐसे ही हालात देखे गए. यहां पर वायु प्रदूषण से वातावरण जहरीला बना हुआ है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि उत्तरी तमिलनाडु के समुद्री तट के पास बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यहां पर बरसात के हालात बने हुए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election Result: दिल्ली नगर निगम पर फिर AAP का कब्जा, महेश खींची बने नए मेयर

राजधानी का एक्यूआई 400 से पार दर्ज

दिल्ली एनसीआर में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में धुंध और लगातार गिरते एयर क्वालिटी के कारण शुक्रवार को ग्रेप-3 लगाया गया है. गुरुवार को राजधानी का एक्यूआई 400 से पार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीत 24 घंटे में दिल्ली के तापमान  में गिरावट देखी गई है. यहां पर अधिकतम तापमान 26 से 28 रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11 से 17 के बीच दर्ज किया गया. यहां पर अधितम तापमान समान्य से 1 से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया. घने कोहरे की वजह से गुरुवार को विजिबिलिटी कम दर्ज की गई. पालम एयरपोर्ट पर यह सबसे कम 300 से 700 मीटर दर्ज की गई. 

उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट

आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें तो तड़के सुबह उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इसी तरह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सब हिमालयन वेस्ट बंगाल और सिक्किम, बिहार और झारखंड में सुबह के वक्त घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया. 

हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. वहीं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आज उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी भाग में पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आएगी. ऐसे में पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, करनाल और अंबाला में इस सप्ताह  तापमान निचले अंकों तक पहुंच जाएगा. 

Delhi weather forcast Weather Forcast Today weather forcast Newsnationlatestnews newsnation Weather Update
      
Advertisment