Weather Forecast: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, अब गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

बीते कई दिनों से दिल्ली एक आग की भट्टी की तरह तप रही थी, जहां पारा 45° सेल्सियस तक पहुंच गया था. हीट इंडेक्स 50° के करीब महसूस हो रहा था जो शरीर पर पड़ने वाले गर्मी के असर को दिखाता है.

बीते कई दिनों से दिल्ली एक आग की भट्टी की तरह तप रही थी, जहां पारा 45° सेल्सियस तक पहुंच गया था. हीट इंडेक्स 50° के करीब महसूस हो रहा था जो शरीर पर पड़ने वाले गर्मी के असर को दिखाता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

भीषण गर्मी से झुलस रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए शनिवार देर रात का मौसम किसी वरदान से कम नहीं रहा. जैसे ही घड़ी रात के 3:00 बजे के करीब पहुंची तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. यह आंधी 80 से 100 किमी/ घंटे की रफ्तार से आई, जिसने पूरे क्षेत्र का मौसम ही बदल कर रख दिया. इस दौरान ना सिर्फ ठंडी हवाएं चली बल्कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात के साथ ओले भी गिरे, जिससे लंबे समय से झेल रही गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली. नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है.

Advertisment

आग की भट्टी की तरह तप रही थी दिल्ली

बीते कई दिनों से दिल्ली एक आग की भट्टी की तरह तप रही थी, जहां पारा 45° सेल्सियस तक पहुंच गया था. हीट इंडेक्स 50° के करीब महसूस हो रहा था जो शरीर पर पड़ने वाले गर्मी के असर को दिखाता है. लेकिन इस रात की बारिश ने पूरे ही हालात को बदल दिया. सुबह होते-होते लोगों ने राहत भरी ठंडी हवा और सुकून भरा मौसम महसूस किया. बारिश की वजह से तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. जहां शनिवार तक तापमान 45° सेल्सियस था वहीं अब यह गिरकर लगभग 39° सेल्सियस पर आ गया है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली के प्रगति मैदान में हवाएं 67 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से चली. जबकि पालम क्षेत्र में 80 से 100 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से दर्ज की गई. बारिश की बात करें तो सबजिंग में 33 मि.मी लोधी रोड पर 32 मि.मी और पूसा में 27 मि.मी बारिश रिकॉर्ड की गई. आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

लोगों को बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि यह राहत सिर्फ एक दिन की नहीं है 15 जून से लेकर आने वाले 20 जून तक मौसम में बदलाव बना रहेगा. इस दौरान रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. तापमान में और गिरावट आ सकती है और यह 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसका अर्थ यह है कि आने वाले 5 दिन दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए सुकून देने वाले रहेंगे. तपती गर्मी से मिली यह राहत अस्थाई भले ही हो लेकिन फिलहाल मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों को राहत की सांस दी है.

IMD Weather Update heatwave heavy rain delhi heatwave IMD Weather Updates delhi heatwave update IMD Weather Update Tomorrow delhi heavy rain Delhi NCR heatwave
      
Advertisment