Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में फिर बिगड़ सकता है मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम सक्रिय है. यहां आज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासतौर पर हिमाचल प्रदेश में 5 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम सक्रिय है. यहां आज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासतौर पर हिमाचल प्रदेश में 5 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
IMD Weather Forecast

IMD Weather Forecast Photograph: (News Nation)

इस महीने देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश हो रही है. हालांकि इस बार प्री मॉनसून सीजन थोड़ी धीमी रफ्तार से शुरू हुआ, लेकिन इसका अंत जोरदार बारिश के साथ हुआ. मई महीने में पूरे देश में औसत 126.7 मि.मी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से ज्यादा है. जून की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है. देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है और आज भी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक तेज आंधी गरज चमक धूल-भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Covid-19 Cases In India : कोरोना से 4 दिनों में 31 मौतें, एक्टिव केस 4 हजार पार, क्या लगेगा लॉकडाउन

दिल्ली समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

खासकर आज यानी 3 जून को इन गतिविधियों का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. 4 जून तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में शाम या रात के वक्त बारिश और आंधी तूफान का सिलसिला जारी रह सकता है. उत्तर भारत के कई राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम करवट ले रहा है. इन राज्यों में आज से गरज चमक और बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और अतिरिक्त कर्नाटक में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. देश के पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों की बात करें तो पूर्वी गुजरात, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ इलाकों में भी आज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में बारिश की रफ्तार सबसे ज्यादा बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और अगले तीन दिनों तक भी इस क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.

यह खबर भी पढ़ें- चीन और पाकिस्तान की उड़ी नींद! अमेरिका भारत को दे रहा यह घातक हथियार, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देता तबाह

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

अब बात करते हैं देश के पहाड़ी राज्यों की. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम सक्रिय है. यहां आज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासतौर पर हिमाचल प्रदेश में 5 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है, जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. यहां आज और कल यानी 3 और 4 जून को मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों में कहीं-कहीं बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि देश भर में प्री मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई है.

Weather Forecast Weather News Hot Weather News imd weather news delhi weather news update in hindi delhi weather news today in hindi delhi weather news today Delh NCR Weather News Delhi weather news update delhi weather news hindi
      
Advertisment