/newsnation/media/media_files/2025/03/12/OOEauu4k1xAYStrhIQSi.jpg)
Weather Forecast Today Photograph: (Social Media)
Weather Forecast Today : दिल्ली में गर्मी ने मार्च की शुरुआत में ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस दिन अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. मौसम विभाग यानी आईएमडी ने बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. हालांकि दिल्ली एनसीआर के लोगों को 13 से 15 मार्च के बीच गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है, जो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो सकती है.
हवाओं की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा रह सकती है
इसके चलते हवाओं की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा रह सकती है और तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. होली के दिन भी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 14 मार्च को हल्की बारिश और 15 मार्च को बूंदा बांदी की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 16 मार्च को भी बादल छाए रह सकते हैं, जबकि 17 मार्च से आसमान साफ होने की उम्मीद है. वहीं, राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक क्यूआई 262 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. सोमवार को एक्यूआई 157 यानी मध्यम श्रेणी में रहा था लेकिन बढ़ती गर्मी और स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषण में इजाफा हुआ.
उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना
विशेषज्ञों के मुताबिक, खराब हवा का स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे सांस संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. गुजरात, राजस्थान और विदर्भ में लू चल रही है जबकि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो रही है. तमिलनाडु में 11 मार्च को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं, 13 और 14 मार्च को उत्तर भारत के कई राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान असम और हिंद महासागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिससे उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 12 से 15 मार्च तक बारिश हो सकती है.
दिल्ली में प्रदूषण के ऐसे हैं हालात
अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में बढ़ते तापमान और प्रदूषण को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बाहर निकलने से पहले वायु गुणवत्ता की जांच करने और अधिक गर्मी में खुद को हाइड्रेट रखने की सलाह दी जा रही है. हालांकि की 13 से 15 मार्च के बीच संभावित बारिश से मौसम कुछ राहत भरा रह सकता है.