दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में छाया कोहरा, राजधानी में 100 हुई विजिबिलिटी

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. ठंड का इंतजार कर रहे लोगों को बुधवार सुबह इस मौसम का पहला कोहरा देखने को मिला. हालांकि इस दौरान ठंड न के बराबर महसूस हुई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi NCR Fog

दिल्ली समेत उत्तर भारत में छाया कोहरा (ANI)

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को इस सीजन का पहले कोहरा देखने को मिला. इस बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई और लोग दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़िया चला रहे हैं.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज सुबह से कई इलाकों में कोहरा देखा जा रहा है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बुधवार तड़के कोहरा पड़ना शुरू हुआ. जो सुबह नौ बजे तक और घना हो गया. चारों और धुंध ही धुंध नजर आई और इस दौरान दृश्यता काफी कम हो गई.

ये भी पढ़ें: By-election 2024: बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में उपचुनाव आज, केरल की वायनाड सीट पर भी हो रही वोटिंग

आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 रह गई विजिबिलिटी

इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे विजिबिलिटी मात्र 100 मीटर ही रह गई. जबकि गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. इस दौरान लोग सड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर कर चलते नजर आए. सुबह नौ बजे तक कोहरे छाया देखा जा रहा है, लेकिन दोपहर तक इसके छंटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Big Update: अब लाडली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए! सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, खुशी से नाचने लगी महिलाएं

यूपी और पंजाब में भी छाया कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में अचानक से बदले मौसम के मिजाज के पीछे की वजह को पर्यावरणीय कारण और मौसम गतिविधियों को जिम्मेदार माना जा रहा है. राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी घना कोहरा छाया हुआ है. यूपी में भी चारों और धुंध नजर आ रही है. इसी के साथ तापमान में भी मामूली सी गिरावट का अनुभव हो रहा है.

हरियाणा और असम में भी छाया अंधेरा

दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा और पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी कोहरा देखने को मिल रहा है. हरियाणा के सोनीपत में घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं असम में भी वाहनों की रफ्तार काफी कम हो गई है. सोनीपत से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी कोहरे और धुंध का असर दिखाई दे रहा है. दिल्ली-अंबाला और अंबाला-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी अमेरिका में इस हिंदू को ट्रंप सरकार में मिला महत्वपूर्ण मंत्रालय, एलन मस्क के साथ मिलकर करेंगे काम

बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

इसी के साथ राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में सुबह 6 बजे औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 349 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी आता है. इसके साथ ही हल्की ठंड और कोहरा भी छाया हुआ है. आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में स्मॉग के साथ कोहरा नजर आ रहा है.

imd Winter Season Fog Smog Weather Update Delhi NCR Weather
      
Advertisment