Weather Forecast: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के चलते एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश तो दक्षिणी राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा है. इस बीच राजधानी के तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
अगले 24 घंटों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में फिर से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिल सकती है. वहीं मध्य और दक्षिण भारत के साथ महाराष्ट्र रीजन में अगले 2 दिनों तक तापमान पहले जैसा ही बना रहेगा, हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है.
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार के लिए गोवा में गर्मी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ राज्यों में गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. बता दें कि येलो अलर्ट यानी कि हीट अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब किसी इलाके में दो दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहे. अगले दो दिनों तक गोवा में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
इसके साथ ही कर्नाटक के तटीय इलाकों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. अगले 24 घंटों में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले सात दिनों तक यहां अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस बीच विदर्भ के अकोला में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो महाराष्ट्र में सबसे अधिक तापमान रहा.
इन राज्यों में बारिश की आशंका
उधर हिमाचल प्रदेश और जम्मू क्षेत्र में आज यानी सोमवार को गरज के साथ आंधी-तूफान आने के संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पंजाब में ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही आईएमडी ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर कुछ इलाकों में 3 और 4 मार्च को बर्फबारी के साथ बारिश भी हो सकती है. जबकि 3 और 4 मार्च को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान दिल्ली में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा.