/newsnation/media/media_files/2025/11/12/weather-forecast-cold-wave-alert-2025-11-12-22-40-36.jpg)
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में इन दिनों सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. सुबह और रात में सर्द हवाएं चलने लगी हैं. वहीं लोगों के स्वेटर औऱ जैकेट भी बाहर आ गए हैं. वहीं इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत उत्तर भारत समेत देश के 10 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट है. जबकि दक्षिण में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
नवंबर के दूसरे हफ्ते में देश के मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड बढ़ने लगी है, जबकि दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. लोगों ने अब सुबह और शाम गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है.
उत्तर भारत में बढ़ी ठंड और कोहरे का असर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तर-मध्य महाराष्ट्र के मैदानी क्षेत्रों में अगले चार से पांच दिनों के भीतर तापमान में और गिरावट आएगी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम शीतलहर चलने की संभावना है.
इसके अलावा, झारखंड और ओडिशा में भी ठंडी हवाओं का असर दिखेगा. इन इलाकों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का पूर्वानुमान
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 13 नवंबर तक बर्फबारी का अनुमान जताया गया है. इससे राज्य के कई पहाड़ी रास्तों पर बर्फ की परत जमने और ठंड में तेज़ी आने की संभावना है. पर्यटन स्थलों जैसे मनाली, शिमला, औली और केदारनाथ घाटी में तापमान शून्य के करीब पहुंच सकता है. स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने और ऊनी कपड़ों के साथ यात्रा करने की सलाह दी है.
राजस्थान में शीतलहर का कहर
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. बीकानेर, चूरू, सीकर और नागौर जिलों में सुबह के समय तेज़ ठंडी हवाएं चल रही हैं। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे के भीतर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि दिन में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. उत्तर प्रदेश में भी 13 नवंबर से ठंडी हवाओं का असर बढ़ने का अनुमान है. लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और माहे में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में पिछले 24 घंटों में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है.
देश में अब सर्दी और बारिश दोनों का संगम देखने को मिल रहा है. जहां उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश ने लोगों को सतर्क कर दिया है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग बदलते मौसम को देखते हुए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us