Weather forecast 25 July: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिनों जमकर बरसात हुई है. इससे तापमान में गिरावट आई है. वहीं कई क्षेत्रों में इसके कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा. कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पूरे उत्तर भारत की बात की जाए तो कई भागों में अच्छी बारिश हुई है. इससे लोगों को उमस से राहत मिली है. इस दौरान पहाड़ी राज्यों में बारिश मुसीबत बनकर आई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानतें हैं आज 25 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर मध्यम रहेगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. मगर बरसात के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर ट्रैफिक की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इस दौरान मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली के साथ आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं. मगर 30 जुलाई तक बीच-बीच में तेज बारिश भी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश
25 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में तेज बारिश और गरज के आसार बने हुए हैं. वहीं पूर्वी यूपी में भी बिजली कड़कने के साथ बेहतर बारिश हो सकती है. प्रदेश में आने वाले दिनों में बरसात की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बरसात हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी की बात करें तो यहां पर ऐसी संभावना काफी कम है.
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में कई जगहों पर शुक्रवार को यानि आज 25 जुलाई को बरसात का पूर्वानुमान है. रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ अन्य पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के तहत देहरादून में आंशिक बादल छाए रहने वाले हैं. यहां हल्की से मध्यम बारिश होगी.