/newsnation/media/media_files/2025/04/15/Yi0aU9ttar1isTjwliAa.jpg)
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन गर्मी का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है बल्कि ये प्रचंड रूप ले रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक 16 अप्रैल से देश के सात राज्यों में लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ राज्यों के लिए बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में दिखेगा लू का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक देश के जिन राज्यों में गर्मी बढ़ने और लू का प्रकोप दिखने के आसार हैं उनमें प्रमुख रूप से राजधानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा यूपी और गुजरात के कुछ इलाके भी लू की चपेट में आ सकते हैं.
दिल्ली में तापमान छू सकता है 42 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि रात के समय तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. इसके अलावा दिन के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार गर्मी का स्तर पिछले वर्षों की तुलना में अधिक तीव्र हो सकता है.
16 से 19 अप्रैल तक चरम पर होगी गर्मी
आईएमडी के अनुसार, 16 से 19 अप्रैल के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी चरम पर होगी. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में लू का व्यापक असर देखने को मिलेगा. इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तो रात के समय भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को रात में भी राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें - Delhi Weather: दिल्ली में शुरू होने वाला है गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
लू का रेड अलर्ट: पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश भी चपेट में
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 16 से 18 अप्रैल तक गुजरात, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की पूरी संभावना है. वहीं, 16 अप्रैल को केरल और माहे में भी गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति रहेगी. इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर जा सकता है, जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
जहां उत्तर भारत गर्मी से झुलस रहा है, वहीं कुछ राज्यों में राहत की उम्मीद भी है. अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
पूर्वी बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कर्नाटक, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट वर्षा हो सकती है.
महाराष्ट्र में भी बढ़ेगा पारा
महाराष्ट्र के मौसम को लेकर भी आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है. अगले पांच दिनों के दौरान राज्य में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे यहां भी गर्मी और उमस में इजाफा होगा, हालांकि इसके बाद दो दिनों तक तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है.