Weather Forecast: उत्तर भारत इनदिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. अब दिल्ली के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार की शाम को आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के चलते राजधानी में मौसम सुहावना हो गया. लेकिन अब एक बार फिर से दिल्ली में तापमान चढ़ने लगा है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के बाद दिल्ली में एक बार फिर से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है. जिसे देखते हुए आईएमडी ने बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
41 डिग्री तक पहुंच चुका है दिल्ली का तापमान
बता दें कि दिल्ली में गर्मी का आलम ये है कि 8 अप्रैल को राजधानी में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई और रविवार को ये गिरकर 36.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं यूपी में भी आंधी-बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है.