Weather Forecast: उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, दिल्ली में हीटवे का अलर्ट, यूपी में भी बदला मौसम

Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से राजधानी में पारा चलने की बात कही है. जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update

Weather Forecast: उत्तर भारत इनदिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. अब दिल्ली के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार की शाम को आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के चलते राजधानी में मौसम सुहावना हो गया. लेकिन अब एक बार फिर से दिल्ली में तापमान चढ़ने लगा है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के बाद दिल्ली में एक बार फिर से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है. जिसे देखते हुए आईएमडी ने बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

41 डिग्री तक पहुंच चुका है दिल्ली का तापमान

बता दें कि दिल्ली में गर्मी का आलम ये है कि 8 अप्रैल को राजधानी में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई और रविवार को ये गिरकर 36.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं यूपी में भी आंधी-बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

heat wave imd today weather update Weather Update Weather Forecast
      
Advertisment