'हमें इसकी परवाह नहीं है कि वे कहां हैं', विदेश मंत्री ने आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान को चेताया

यूरोप में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान खुलेआम आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है. बर्बर हमलों को जवाब भारत कड़ाई से देगा.

यूरोप में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान खुलेआम आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है. बर्बर हमलों को जवाब भारत कड़ाई से देगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jaishankar

jai shankar (social media)

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई है. इस बीच पाकिस्तान को चेतावनी देते विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर आतंकवादी हमलें फिर किए गए तो भारत पाकिस्तान पर दोबारा हमाला करेगा. विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले जैसी बर्बर हरकतों पर आतंकी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ भीषण कार्रवाई होगी. यूरोप  की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हजारों आतंकियों को खुले में ट्रेनिंग दे रहा है. उन्हें भारत में हमले के लिए छोड़ रहा है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पोलिटिको से विदेश मंत्री ने कहा कि हम इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. ऐसे में हमारा उन्हें संदेश है कि यदि आप अप्रैल  में किए गए बर्बर हमलों को जारी रखते हैं तो इसका बदला लिया जाएगा. यह बदला आतंकवादी संगठनों और आतंकियों नेतृत्व के खिलाफ होगा. जयशंकर ने कहा कि हमें इसकी परवाह नहीं है कि वे कहां हैं. अगर वे पाकिस्तान में काफी अंदर हैं, तो हम पाकिस्तान में काफी अंदर जाएंगे.

पाकिस्तानी वायुसेना को काफी अधिक नुकसान पहुंचाया 

उन्होंने कहा कि भारत के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों ने पाकिस्तानी वायुसेना को काफी अधिक नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि राफेल कितना प्रभावी था. इसका जवाब पाकिस्तान की ओर से नष्ट और अक्षम हवाई क्षेत्र हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 10 मई को ये लड़ाई केवल एक कारण की वजह से  रुक गई. वह यह हे कि 10 तारीख की सुबह हमने आठ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्रों पर अटैक किया. उन्हें पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया. जिन पाकिस्तानी एअरबेस पर अटैक हुए. जिस तरह से नुकसान हुआ. उसकी सैटेलाइट तस्वीरों को भी जारी किया है. 

बेल्जियम और फ्रांस के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप की अपनी सप्ताह भर की यात्रा में विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति को लेकर यूरोपीय संघ, बेल्जियम और फ्रांस के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब करने लिए भारत ने हाल में पहलगाम आतंकी हमले के तहत अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों में सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल को भेजा.

S Jai Shankar External Affair Minister S Jai Shankar
Advertisment