/newsnation/media/media_files/2024/11/28/mu5QNOPNUO4YGWFsUoBg.jpg)
priyanka gandhi and Indira gandhi
केरल की वायनाड संसदीय सीट से जीतीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केरल की पारंपरिक कासुवा साड़ी को पहन रखी था. इस साड़ी को वायनाड से जोड़ा जा रहा है. वहीं इस साड़ी ने उनकी दादी और देश की तीन बार पीएम रहीं स्वर्गीय इंदिरा गांधी की याद दिला दी है. प्रियंका गांधी को तुलना शुरू से ही दादी इंदिरा गांधी से होती रही है. इसमें उनकी शक्ल-सूरत से लेकर सभी तरह के हाव-भाव में समानता देखी गई. इंदिरा गांधी अपने खास व्यक्तित्व को लेकर जानी जाती थीं. साथ में उनका पहनावा भी आम जनता से जुड़ा रहता था.
लोकसभा में एंट्री मारी तो..
इस तरह प्रियंका गांधी ने अपने संसदीय जीवन के पहले दिन उसी भावना को सामने रखा. आज जब उन्होंने लोकसभा में एंट्री मारी तो वह पल सिर्फ एक राजनीतिक पल नहीं बल्कि प्रतिकात्मक से भरा दृश्य था. केरल की कासुवा साड़ी को प्रियंका ने पहन रखा था. इस पोशाक ने कई लोगों को युवा इंदिरा गांधी की याद दिला दी. उन्हें संसद में अपने कार्यकाल के दौरान अकसर इस तरह की पारंपरिक साड़ियों में देखा गया.
पीछे काफी गहरा अर्थ छिपा हुआ
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रियंका के इस पहनावे के पीछे काफी गहरा अर्थ छिपा हुआ है. कासुवा साड़ी सिर्फ एक पहनावा नहीं है, बल्कि यह केरल की सांस्कृति एकता का प्रतीक माना जाता है. बताया जा रहा है कि प्रियंका द्वारा इसे पहनना यह दर्शाता है कि वह वायनाड के लोगों के प्रति सम्मान दिखाना चाहती हैं. जिन्होंने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना. उन्होंने शपथ के दौरान संविधान की एक प्रति अपने हाथों में ले रखी थी.