Waqf Law Protest: देशभर में नया वक्फ कानून लागू हो गया है. इसी के साथ इस कानून का विरोध भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में इस कानून के विरोध में जमकर बवाल हुआ. दरअसल, मुर्शिदाबाद में चल रहा विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसक हो गया. लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया और वाहनों में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.