/newsnation/media/media_files/2025/04/04/3Vp7TYbhTQvdP9ngv9d7.jpg)
किरेन रिजिजू: (social media)
Waqf Amendment Bill Live Update: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पास हो गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ विधेयक को पेश किया. उसके बाद बिल पर करीब 12 घंटे चर्चा हुई. उसके बाद बिल पर वोटिंग हुई. बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े जबकि विरोध में 232 सदस्यों ने मतदान किया. इसी के साथ ये बिल लोकसभा में पास हो गया. गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया. जिसपर चर्चा शुरू हो गई है.
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पास कराने के लिए बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा था. वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों तक लोकसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पेश किया वक्फ बिल
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में विचार करने के लिए पेश किया गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को संसद के निचले सदन में पेश किया. बता दें कि इस बिल को लोकसभा में पेश करने के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को पूरे दिन सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया था. जिसे लेकर पार्टी ने व्हिप जारी किया था.
जानें क्या है वक्फ बिल और क्यों है इसे लेकर विवाद?
बता दें कि केंद्र सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उसके प्रशासन में सुधार करना चाहती है. यह बिल वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन करता है, इस बिल में वक्फ की परिभाषा को अपडेट करना, पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार के साथ तकनीक का उपयोग बढ़ाना भी शामिल है. लेकिन इसे लेकर विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है. विपक्ष का कहना है कि यह बिल असंवैधानिक है और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को कमजोर करता है.
-
Apr 04, 2025 01:24 IST
वक्फ प्रॉपर्टी में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा: किरेन रिजिजू
राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा पूरी होने के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आप 70 साल से सत्ता में थे. आप जो काम नहीं कर पाए, वह मोदी जी को करना पड़ रहा है. दिनभर इतने वरिष्ठ लोग अपना ही पर्दाफाश कर रहे थे. सोच रहा था कि बाहर बोलूंगा. वक्फ प्रॉपर्टी में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है. कोई कर भी नहीं सकता. गैर मुस्लिम किसी धार्मिक बॉडी में सदस्य नहीं बनेगा. वक्फ बोर्ड एक स्टैचुएटरी बॉडी होती है.
-
Apr 04, 2025 01:08 IST
विपक्ष कुतर्क कर रहा है, वक्फ संशोधन बिल पर भ्रम फैलाया जा रहा है: उपेंद्र कुशवाहा
आरएलएम के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष कुतर्क कर रहा है. विपक्ष पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कब तक आप भ्रम फैलाते रहेंगे. इस बिल में गैर मुस्लिम को लाने की बात हो रही है. इस पर भ्रम फैलाया जा रहा है. सरकार पर आपको भरोसा नहीं है. मत कीजिए लेकिन अपनी ही बनाई सच्चर कमेटी पर तो कीजिए. ये ऐतिहासिक क्षण है.
-
Apr 04, 2025 00:55 IST
भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास हो रहा: कविता पाटिदार
मध्यप्रदेश की भाजपा नेता कविता पाटिदार ने कहा वक्फ संशोधन बिल से भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास हो रहा है. कांग्रेस इस बिल का इसलिए नहीं सपोर्ट कर रही है क्योंकि वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है. यह कैसा कानून है जिसे कोर्ट में अपील नहीं किया जा सकता है. विपक्ष से पूछना चाहती हूं कि आपने कुछ क्यों नहीं किया? पीएम मोदी राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं. सदन में बैठे लोगों से वे अपील करती हैं कि वे बिल का समर्थन करें.
-
Apr 04, 2025 00:22 IST
जिसे गंभीर अपराध माना जाता था, उसे भी आप जमानती बनाकर प्रावधान लाए हैं: फौजिया खान
एनसीपी (शरद पवार) की राज्यसभा सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने कहा कि ये सुधार की आवश्यकता नहीं है. वक्फ बोर्ड के सामने जो अतिक्रमण और अवैध कब्जे की चुनौती है. वक्फ को रिफॉर्म करने की मंशा होती तो अतिक्रमण हटवाने में मदद, भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान होता। यहां तो पहले जिसे गंभीर अपराध माना जाता था, उसे भी आप जमानती बनाकर प्रावधान लाए हैं. वक्फ बोर्ड को आप सशक्त करना चाहते तो देने, कार्यालय की बात होती. स्वायत्तता की बात की जाती। स्वायत्तता छिनने की बात की जा रही है। क्या दूसरे समुदाय के लोग बोर्ड का सदस्य बनाए जाएंगे तो ये सशक्त हो जाएगा. क्या लॉजिक है इस बात में. वक्फ के लिए जो जमीन लोगों ने धार्मिक कार्य के लिए दान किए हैं, उसे आप कह रहे हैं कि धार्मिक नहीं है. वक्फ जमीनों का सबसे बड़ा इनक्रोचर कौन है, ये पूछती हूं. सच्चर कमेटी के अनुसार राज्य सरकारें बड़ी इनक्रोचर हैं.
-
Apr 04, 2025 00:04 IST
सदन की सहमति लेना जरूरी है: प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी ने सदन की कार्यवाही के संचालन में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए रूल 237 के तहत आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही छह बजे के बाद अगर चलती है तो सदन की सहमति लेना जरूरी है. आप बहुत खींचेंगे तो आठ घंटे चर्चा का वक्त तय हुआ था यानी एक से नौ बजे तक. इसके बाद सदन किसके सेंस पर चल रहा है. इस पर हरिवंश ने कहा कि प्रमोद जी इसके लिए पहले से ही बीएसी और पीएसी का अप्रूवल है.
-
Apr 03, 2025 23:41 IST
जब इबादत कुबूल नहीं हो सकती जो जायदाद कैसे कुबूल हो सकती है- सुधांशु त्रिवेदी
डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस्लाम में साफ है कि अल्लाह गैर मुस्लिम की दुआ कुबूल नहीं करते. जब इबादत कुबूल नहीं हो सकती जो जायदाद कैसे कुबूल हो सकती है. जो हमारी सरकार ने किया है, मुस्लिम भावना के सम्मान में किया है. इस वक्फ ने कई अद्भुत नजारे दिखाए. कम्युनिस्ट जो धर्मजो धर्म को अफीम बताते हैं, वे खुदाई-खुद्दार हो गए. वक्फ और शिवसेना (यूबीटी) एक हो गए. दोनों मिलकर हो गए हम. ब्रिटिश हुकूमत आई तो मुगलों से सारा हक ले लिया था, फिर गुजरात से लखनऊ तक उनका मालिकाना हक निकलने कहां से लगा. पावर डीड ट्रांसफर हुआ था, तब आप पढ़े नहीं थे क्या. किन हुकुमतों की बात कर रहे हैं, सूरत नगर निगम पर दावा है वक्फ का तो ये वो हुकुमतें थीं जो जाजिया लगाती थीं. क्या संविधान में उन हुकुमतों के फरमान को मान्यता देना सही है क्या. जमींदारी उन्मुलन 1948 में हो गया. बाद में जमींदार कहां से आ गए. 2013 के एक्ट ने ये व्यवस्था कर रखी थी कि गरीबों की जमीन लेकर वक्फ को दे दी गई.
-
Apr 03, 2025 22:50 IST
हमने ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण की बात की है: सुधांशु त्रिवेदी
वक्फ संशोधन बिल को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'हमने ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण की बात की है. ये मुकाबला शराफत अली और सरारत खान के बीच है. हमारी सरकार शराफत अली के साथ है. ये गरीब मुसलमानों के दिल की कसक और कट्टरपंथी वोट के ठेकेदारों के बीच में सरकार ने गरीब मुसलमानों का साथ दिया है. भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा कि कुछ लोग उम्मा का ख्याल पाले हुए थे. उम्मा वालों के उम्मीद पर पानी फिर रहा है. ये अल्पसंख्यकों की बात करने वाले जब अल्पसंख्यकों की बात आती है तो पहले उसे तराजू में तौलते हैं. जो लोग ये कहते हैं कि वो कानून को नहीं मानेंगे, नियम को नहीं और फिर कहते हैं कि अदालत के आदेश को नहीं मानेंगे तो इसका मतलब वो अपनी खुदाई में जी रहा है. खुदाई से आजकल बहुत लोगों को डर लगता है क्योंकि जहां-जहां खुदा है वहां-वहां भगवान है.'
-
Apr 03, 2025 22:01 IST
अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया: खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ बिल पर कहा कि अल्पसंख्यकों को तंग करने को लेकर ये बिल लाया गया है. 1995 के एक्ट में जो उसे डाल दिए और जो नहीं डालना चाहिए, वो भी डाल दिए. इस बिल में कई खामियां हैं. उधर से जो भी वक्ता बोलते हैं, पसमांदा-पसमांदा, महिला-महिला कर रहे हैं. ठीक है. उन्होंने बीते वित्तीय वर्षों में अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट आवंटन और खर्च के आंकड़े भी सदन में पेश किए और कहा कि एक तो 4 हजार से घटाते घटाते 2800 करोड़ पर आए. एक तरफ बजट काट रहे हो, वहीं दूसरी ओर आवंटित बजट को भी खर्च नहीं कर रहे. अल्पसंख्यकों को सुविधाएं देने के लिए आप तैयार नहीं हैं. उनकी पांच स्कीम को बंद किया गए। योजनाओं को बंद कर रहे हैं और कहते हैं कि पसमांदा के लिए, महिलाओं के लिए. बड़ी-बड़ी बातें करते हैं.
-
Apr 03, 2025 20:52 IST
वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिमों का सशक्तिकरण होगा: मुरली देवरा
शिवसेना के नेता मिलिंद मुरली देवरा ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिमों का सशक्तिकरण होगा. उन्होंने कहा, 370 हटने के बाद सबसे ज्यादा फायदा कश्मीरियों को हुआ. कश्मीर में टूरिज्म का बूम आया. इससे आम जनता को फायदा हुआ है. उन्होंने मुस्लिमों से अपील की है. वह भ्रम में न आएं. देश के मुसलमान यह जरूर महसूस करेंगे यह बिल लॉग टर्म के लिए लाभदाई होगा. उनकी मुसलमान भाईयों-बहनों से अपील है कि भ्रम और अफवाह पर ध्यान न दें.
-
Apr 03, 2025 20:35 IST
राज्यसभा की कार्यवाही देर तक चलेगी
किरेन रिजिजू ने कहा कि अभी कई सदस्यों की प्रतिक्रिया बाकी है. 9 बजे के बाद हमने डिनर का इंतजाम किया है. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इतने अच्छे से चर्चा चल रही है, ये बिल पारित किए जाने तक हम बैठेंगे. वो तो रेजोल्यूशन है, दो तीन घंटे लगेंगे उसमें. उसे हम कल ले लेंगे. क्यों हड़बड़ी में लेना चाहते हो उसे.
-
Apr 03, 2025 19:28 IST
केवल मुसलमान ही वक्फ दे सकता है किस तरह से सही है: कपिल सिब्बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने वक्फ बिल के विरोध में कहा, 'समझ लीजिए कि मेरे पास कुछ प्रॉपर्टी है और वे उसको चैरिटी में देना चाहते हैं, तो उसे कौन रोक सकता है. देश में जब वन नेशन वन लॉ होना है तो फिर ये कहना कि केवल मुसलमान ही वक्फ दे सकता है, किस तरह से सही है। प्रॉपर्टी मेरी, मालकियत मेरी फिर आप कौन होते हो कि चैरिटी में किसे देना है या नहीं देना है. इस बिल में ये प्रावधान क्यों रखा गया। ये अपने आप में सवाल है.'
-
Apr 03, 2025 18:14 IST
हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं-नड्डा
जेपी नड्डा ने सरकारी संपत्तियों को वक्फ घोषित किए जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक डोमेन में दिल्ली की 123 संपत्तियां वक्फ घोषित की गई हैं. कर्नाटक में भी झील, मंदिर, कृषि भूमि, सरकारी जमीन को भी वक्फ घोषित किया गया. ये गलत चल रहा था. इसे हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी को भी साथ देने की आवश्यकता है. जमीन माफियाओं ने काफी मलाई खाई है. उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी मलाईखोरों से दूर रहे.
-
Apr 03, 2025 17:59 IST
वक्फ प्रॉपर्टी का सही उपयोग होना जरूरी- जेपी नड्डा
भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा, "इस बिल के जरिए हमने प्रयास किया है कि अधिक से अधिक मुस्लिम समुदाय का, वक्फ की प्रॉपर्टी का सही उपयोग हो सके. इस बिल में उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रॉपर्टी सही हाथों में रहे."
-
Apr 03, 2025 16:56 IST
कुछ धर्मनिरपेक्ष पार्टी और नेता का पर्दाफाश हो चुका है: तेजस्वी
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने को लेकर RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'इस बिल का हमने दोनों सदनों में विरोध किया है, लेकिन कुछ धर्मनिरपेक्ष पार्टी और नेताओं का पर्दाफाश हो चुका है. हम लोग अपने विचारधारा की लड़ाई को हमेशा लड़ते रहे हैं. इस बिल का जिन्होंने समर्थन किया है, उसको बिहार की जनता जवाब देने वाली है.'
-
Apr 03, 2025 15:54 IST
मुस्लिम प्रैक्टिसिंग प्रावधान का अर्थ क्या है- नदीमुल हक
तृणमूल सांसद नदीमुल हक ने सवाल किया कि प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक में मुस्लिम प्रैक्टिसिंग प्रावधान से सरकार का क्या अर्थ है? उन्होंने प्रश्न किया,"यहां प्रैक्टिसिंग का क्या मतलब है? क्या इसका मतलब यह है कि एक मुसलमान को दिन में पांच बार नमाज पढ़नी चाहिए, रमजान के दौरान रोजा रखना चाहिए. हज यात्रा पर जाना चाहिए. जकात देनी चाहिए. इसकी परिभाषा क्या है?"
-
Apr 03, 2025 15:13 IST
बीजेपी सांसद ने गुंडों से की वक्फ की तुलना
Waqf Amendment Bill Live Update: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान वक्फ बोर्ड की तुलना पुरानी फिल्मों के गुंडों से की. उन्होंने कहा कि, "जिस तरह से फिल्मों में गुंडे जिस औरत पर हाथ रख देते थे, वह उनकी हो जाती थी. उसी तरह से ये जिस जमीन पर हाथ रख देते थे, वह जमीन इनकी हो जाती थी." अग्रवाल ने आगे कहा कि, "हमने मौलाना से पूछा कि ये बताओ कि कुरान में कहां लिखा है, किस हदीस में लिखा है कि जो संपत्ति किसी ने दान ही नहीं की वह आपकी कैसे हो गई. इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं था."
-
Apr 03, 2025 14:58 IST
बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल के आरोपों पर हंगामा
Waqf Amendment Bill Live Update: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस सांसद सैयर नासिर हुसैन को लेकर कहा कि जब वे राज्यसभा के लिए चुने गए तब कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. उनके इन आरोपों के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और उनके इस कथन को रिकॉर्ड से हटाने की कांग्रेस सांसदों ने मांग की.
-
Apr 03, 2025 14:40 IST
गरीब मुस्लिम समाज की आर्थिक व्यवस्था में आएगा क्रांतिकारी परिवर्तन- राधा मोहन दास अग्रवाल
Waqf Amendment Bill Live Update: बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयकर पर चर्चा के दौरान कहा कि, 'आज देश के लिए गौरव का दिन है, देश के आम मुसलमान के लिए, देश के गरीब मुसलमान के लिए देश के पसमंदा मुसलमानों के लिए, तलाक शुदा बहनों के लिए, गरीब बहनों के लिए, अनाथ बच्चों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है एक क्रांतिकारी परिवर्तन होने जा रहा है.' बीजेपी सांसद अग्रवाल ने कहा कहा कि, पूरी की पूरी गरीब मुस्लिम समाज की आर्थिक व्यवस्था में ये वक्फ अधिनियम एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रहा है.
-
Apr 03, 2025 14:18 IST
बीजेपी ने 1995 में किया वक्फ बिल का समर्थन- कांग्रेस सांसद सैयद नासीर हुसैन
Waqf Amendment Bill Live Update: वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद सैयर नासिर हुसैन ने कहा कि, 'बीजेपी ने 1995 में तब के वक्फ बिल का समर्थन किया था. अगर ये किसी एक समुदाय के तुष्टिकरण के लिए था तो आपने तब क्यों सपोर्ट किया था.' कांग्रेस सांसद ने कहा कि, 'साल 2014 से 2024 तक भी इनको समझ में नहीं आया कि ये ड्रेकोनियन लॉ है, इसलिए 2024 में याद आया क्योंकि इन्होंने 400 पार का नारा दिया था लेकिन ये 240 पर निपट गए थे.' उन्होंने कहा कि, इनको समझ में नहीं आ रहा कि वोट बैंक कैसे बढ़ाएं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि, आप अपने शासित राज्यों में वक्फ बोर्ड संचालित नहीं करते हैं. आपने हमेशा गुमराह करने का काम किया है.
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on the Waqf Bill, Congress MP Syed Naseer Hussain says, "...You do communal polarisation, and then you accuse us of doing polarisation...This bill is based on total falsity, and a misinformation campaign has been built in the last 6 months. BJP's… pic.twitter.com/KLO4WlTs6f
— ANI (@ANI) April 3, 2025 -
Apr 03, 2025 14:01 IST
'वक्फ में नहीं होगा किसी गैर-मुस्लिम का हस्तक्षेप', राज्यसभा में बोले किरेन रिजिजू
Waqf Amendment Bill Live Update: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, हम अच्छी सोच से ये बिल लेकर आए है. कानून न्याय के लिए है लड़ाई के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि, वक्फ का प्रबंधन मुस्लमानों के हाथ में ही होगा. मुसलमानों के तौर तरीके में हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. रिजिजू ने कहा कि, बोर्ड में शिया, सुन्नी, बोहरा सब होंगे. विपक्ष के सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
-
Apr 03, 2025 13:56 IST
'करोड़ों मुसलमानों की जिंदगी होगी आबाद- किरण रिजिजू
Waqf Amendment Bill Live Update: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि, यहां कहा जा रहा है कि, 'हम जो कदम उठा रहे हैं, मुसलमानों को नुकसान होगा. ये संशोधन गैरकानूनी है, असंवैधानिक है. सभी को अपनी बात कहने का हक है. जो आरोप लगाए गए हैं, हम उसका खंडन करते हैं.' रिजिजू ने कहा कि, "मुसलमानों के धार्मिक क्रियाकलापों में किसी तरह का हस्तक्षेप कोई गैर मुस्लिम नहीं करेगा." उन्होंने कहा कि, वक्फ क्रिएट करने वाला भी मुस्लिम ही होगा. प्रॉपर्टी मैनेजमेंट में वक्फ बोर्ड को ताकतवर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, ये सुझाव हमको चाहिए.
रिजिजू ने कहा कि थोड़ा सा मिलकर काम करेंगे तो तीन-चार साल के अंदर करोड़ों मुसलमानों की जिंदगी आबाद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सेक्शन 40 में कोई किसी प्रॉपर्टी को क्लेम करता था तो उसे वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया जाता था, इसे हमने हटा दिया. उन्होंने कहा कि, वक्फ बाई यूजर में जो सेटल केस है, उसे हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे.
-
Apr 03, 2025 13:45 IST
वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काले कपड़े पनकर पहुंचे डीएमके सांसद
Waqf Amendment Bill Live Update: वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हो गया. गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया. इस बीच इस बिल के विरोध में डीएमके सांसद काले कपड़े पहनकर कर संसद पहुंचे. डीएमके सांसदों ने कहा कि, "यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है."
Delhi | DMK MPs wear black clothes to Parliament in protest against Waqf Amendment Bill 2025
— ANI (@ANI) April 3, 2025
He says, "It is a draconian law passed by the Lok Sabha." pic.twitter.com/XNPlo6utL2 -
Apr 03, 2025 13:42 IST
चंद्रशेखर आजाद ने कोर्ट जाने और प्रदर्शन करने की कही बात
Waqf Amendment Bill Live Update: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, "ये बिल लोकसभा में पास हो गया है तो ठीक है क्योंकि लोकसभा में सरकार के पास बहुमत है. लेकिन हमारा फर्ज था कि जो गलत हो रहा है उसके खिलाफ हम अंतिम समय तक लड़े. अब हम इसके खिलाफ कोर्ट में भी जाएंगे और सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे.
#WATCH | Delhi | #WaqfAmendmentBill passed in the Lok Sabha; Aazad Samaj Party—Kanshi Ram, Chandra Shekhar Azad says, "Yesterday, the parties that use to talk about Muslim reservations and talk about bringing Muslims to the mainstream - the same parties betrayed Muslims and… pic.twitter.com/yelN61NN4V
— ANI (@ANI) April 3, 2025 -
Apr 03, 2025 13:39 IST
JPC को लेकर क्या बोले किरेन रिजिजू
Waqf Amendment Bill Live Update: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, इस बिल को काफी चर्चा के बाद तैयार किया गया है. उसके बाद इसे जेपीसी के पास भेजा गया था. उन्होंने कहा कि, वक्फ को लेकर जेपीसी ने जितना काम किया, उतना काम किसी कमेटी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि, इस बिल पर 2 अप्रैल को देर रात तक चर्चा के बाद आज सुबह लोकसभा से पारित किया गया. कई सदस्यों ने कहा कि संशोधनों के लिए जितना समय मिलना चाहिए था, नहीं मिला. रिजिजू ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने तय किया था कि इसे आज ही चर्चा के लिए लेना है. इसके साथ ही रिजिजू ने वक्फ को लेकर यूपीए सरकार के समय गठित कमेटियों और सच्चर कमेटी की सिफारिशों का भी जिक्र किया.
-
Apr 03, 2025 13:24 IST
सदन में बनी रहे मर्यादा- किरेन रिजिजू
Waqf Amendment Bill Live Update: वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पारित हो गया. उसके बाद गुरुवार को किरेन रिजिजू ने इस बिल को राज्यसभा में पेश किया. इसके बाद चर्चा के दौरान रिजिजू ने कहा कि, इस महत्वपूर्ण विधेयक को लेकर जब मैं सदन में आया हूं, कुछ बातें रखना चाहता हूं कि सदन की मर्यादा भी बनी रहे. रिजिजू ने आगे कहा कि कमिटी बनने से पहले लोगों ने कहा कि इसका कंसलटेशन जितना होना चाहिए था उतना नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमने देश भर में जितने स्टेकहोल्डर से, वक्फ बोर्ड के ऑफिसर, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद संसद में पेश किया. उन्होंने कहा कि, जेपीसी ने जो काम किया है, इससे ज्यादा व्यापक काम आजतक नहीं हुआ है. रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि अलग अलग क्षेत्रों के लोगों ने अपनी बातों को रखा और 97 लाख से ज्यादा और छोटे पत्रों को मिलाकर एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि किसी बिल को एक करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले हैं जो ऐतिहासिक है.
-
Apr 03, 2025 13:19 IST
वक्फ की कमाई को लेकर क्या बोले रिजिजू?
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश करने के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि, '"आज की स्थिति में, 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं. साल 2006 में, अगर सच्चर समिति ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया था, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये संपत्तियां अब कितनी आय उत्पन्न कर रही होंगी."
Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "... As of today, there are 8.72 lakh Waqf properties...In 2006, if the Sachar committee had estimated the earnings from 4.9 lakh Waqf properties at Rs 12,000 crore, then you can imagine the… https://t.co/G6SAe5L5it
— ANI (@ANI) April 3, 2025 -
Apr 03, 2025 13:15 IST
वक्फ के पास आज 8.72 लाख संपत्तियां- किरेन रिजिजू
Waqf Amendment Bill Live Update: वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, “आज की तारीख में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं. उन्होंने कहा कि 2006 में सच्चर कमेटी ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से आय का अनुमान लगाया था.
Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "... As of today, there are 8.72 lakh Waqf properties...In 2006, if the Sachar committee had estimated the earnings from 4.9 lakh Waqf properties at Rs 12,000 crore, then you can imagine the… https://t.co/G6SAe5L5it
— ANI (@ANI) April 3, 2025 -
Apr 03, 2025 13:12 IST
राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पारित होने के बाद अल्पसंख्यक मामलों को मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश किया.
Union Minister Kiren Rijiju tables the Waqf Amendment Bill 2025 in Rajya Sabha pic.twitter.com/QXZ5JiX9A1
— ANI (@ANI) April 3, 2025 -
Apr 03, 2025 12:56 IST
आम मुसलमानों के हित के लिए लाया गया वक्फ संशोधन बिल- मंत्री नितिन अग्रवाल
Waqf Bill in Rajya Sabha Live: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पारित हो चुका है. इसे लेकर यूपी के मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि, 'लोकसभा में बुधवार को ये बिल पास हो गया और अब राज्यसभा में चर्चा हो रही है.' उन्होंने कहा कि, मैं समझता हूं कि विपक्ष के बहुत से सांसदों ने भी इसका समर्थन किया है. वो भी नहीं चाहते कि संपत्तियों का दुरुपयोग हो. मुझे समझ नहीं आता कि इस पर विरोध किस बात का है.' उन्होंने कहा कि, अगर लोग इसका विरोध करेंगे तो इसका मतलब है कि वो देश के कानून को नहीं मान रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि, हम देश के आम मुसलमानों के हित के लिए इस बिल को लाए हैं.
-
Apr 03, 2025 12:50 IST
सदन में रेसिप्रोकल टैरिफ का मुद्दा उठा सकती है कांग्रेस- सूत्र
Waqf Bill in Rajya Sabha Live: इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस अमेरिकी सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ का मुद्दा उठा सकती है. बता दें कि इस टैरिफ से दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार पर असर पड़ सकता है. इसे लेकर कांग्रेस सरकार से जवाबदेही चाहती है.
-
Apr 03, 2025 12:47 IST
इस बिल को सरकार सीधे पास करा सकती थी: जगदंबिका पाल
Waqf Bill in Rajya Sabha Live: वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हो गया. इस बिल को कुछ देर में राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इस बीच बीजेपी सांसद और संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि, 'कल 12 घंटे वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हुई. उसके बाद वोटिंग हुई. इस दौरान सदन साढ़े 14 घंटे चला. उन्होंने कहा कि, सरकार सीधे इस बिल को पास करा सकती थी लेकिन इस बिल को जेपीसी में भेजने का प्रस्ताव सरकार ने खुद किया था.
जगदंबिका पाल ने कहा कि, कल पूरा देश देख रहा था कि 12 घंटे चर्चा में उन्होंने हिस्सा लिया लेकिन फिर भी वे कह रहे थे कि उन्हें यानी विपक्ष बोलने नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस बिल के पास होने से सभी को फायदा होगा. पाल ने कहा कि, असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल को फाड़ दिया. वो इस पर विरोध कर सकते थे लेकिन बिल नहीं फाड़ते.
-
Apr 03, 2025 00:55 IST
लोकसभा में वक्फ बिल पास हो गया, समर्थन में 288 और 232 वोट विरोध पड़े
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग खत्म हो गई. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि इस बिल के समर्थन में 288 और 232 वोट विरोध में पड़े.
-
Apr 03, 2025 00:04 IST
बहुत कुछ तर्कहीन बातें कही गई हैं: किरेन रिजिजू
लोकसभा की चर्चा के आखिर में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू बोले कि विपक्ष वक्फ बिल को असंवैधानिक बता रहा है, लेकिन असंवैधानिक क्यों है इसके पीछे तर्क नहीं दे पा रहे. ऐसे में मैंने उम्मीद छोड़ दी है कि वो लोग समझेंगे. रिजिजू ने कहा कि बहुत कुछ तर्कहीन बातें कही गई हैं.
-
Apr 02, 2025 22:58 IST
वक्फ बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है: असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में वक्फ बिल का विरोध किया. वह बोले कि ये अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है.
-
Apr 02, 2025 22:44 IST
सरकारी संपत्ति घोषित करने से सांप्रदायिक तनाव पैदा होगा: एडवोकेट चंद्रशेखर
आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने वक्फ संशोधन विधेयक को संवैधानिक मूल्यों के लिए गंभीर खतरा करा दिया। उन्होंने कहा कि इस संशोधन से मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय और संविधान की मूल भावना का उल्लंघन होगा. ऐतिहासिक मस्जिदों को सरकारी संपत्ति घोषित करने से सांप्रदायिक तनाव पैदा होगा. इतने सांसद बैठे हैं, पूछ के देखिए कि जिलाधिकारी कितनी सुनता है. यह धार्मिक स्वतंत्रता हनन होगा. इससे धार्मिक सौहार्द पर असर होगा.
-
Apr 02, 2025 21:28 IST
हमारी प्रॉपर्टी हम दान देंगे या नहीं, ये हमें रिजिजू साहब बताएंगे?: अमरिंदर सिंह राजा वडिंग
पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि हमारी प्रॉपर्टी हम दान देंगे या नहीं, ये हमें रिजिजू साहब बताएंगे? ये मुसलमान का गला दबा रहे हैं, जमीन हड़पना चाहते हैं. आजादी के पहले तक सारी जमीन सरकार की थी. इनको समझ आ गया कि जब तक हम उसकी सांस नहीं दबाएंगे, वह हमारी बात मानने वाला नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब में सिखों ने जमीन देकर कब्रिस्तान बनवाए. पंजाब के किसानों के साथ भी इन्होंने वैसा ही किया. किसानों को एमएसपी पर उलझाए हुए हैं.
-
Apr 02, 2025 20:44 IST
JDS ने किया वक्फ बिल का समर्थन
जनता दल (सेक्यूलर्) ने लोकसभा में वक्फ बिल का समर्थन किया है. जेडीएस सांसद एम मल्लेश बाबू ने इस बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर चिंता भी जाहिर की गई. वक्फ प्रॉपर्टी का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
-
Apr 02, 2025 19:40 IST
बेहतर कुशल प्रशासन को बढ़ावा मिलेगा: सांगवान
राष्ट्रीय लोकदल के सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि यह वक्फ बिल बेहतर कुशल प्रशासन को बढ़ावा देगा. बोर्ड में मुस्लिम महिलाओं को जगह मिलेगी। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.
-
Apr 02, 2025 19:21 IST
ये वर्षों से जातिवाद और तुष्टिकरण के आधार पर काम करते रहे हैं: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि सीएए कानून लेकर आए तो आए तो यह थे कि मुसलमान विरोधी है. एक भी मुसलमान की नागरिकता गई हो तो ये बताएं. कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया, आज फिर से उमर अब्दुल्ला शासन कर रहे हैं. इस देश के नागरिक को आंच नहीं आएगी. वह किसी भी धर्म का हो. विपक्ष को न पिछड़ों की चिंता है न मुसलमानों की. ये वर्षों से जातिवाद और तुष्टिकरण के आधार पर काम करते रहे हैं. परिवार की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाते रहे हैं. 2014 के बाद इन सबको एक साथ खत्म करके नरेंद्र मोदी ने विकास की राजनीति की शुरुआत की. तीन टर्म मोदी जी की सरकार चुनकर सामने आई. आने वाले समय में तीन टर्म मोदी जी की सरकार और आने वाली है.
-
Apr 02, 2025 18:42 IST
सारे ट्रस्ट के चैरिटी कमिश्नर अलग-अलग होंगे क्या, देश तोड़ दोगे आप लोग: अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलाप चलाने को लेकर गैर मुस्लिम को नहीं रखा जा रहा है. बस इसके माध्यम से डराकर अपना वोटबैंक सेफ करने के लिए भ्रमित करने का काम हो रहा है. वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद में गैर मुस्लिम रखने की बात है. इसका अर्थ है कि काम ठीक नहीं हो रहा है. मुतवल्ली तो गैर इस्लामिक है नहीं. हम तो वही कह रहे हैं कि वक्फ वही कर सकता है जो इस्लामिक प्रैक्टिसिंग होगा. वक्फ धार्मिक हुआ, वक्फ बोर्ड नहीं. चैरिटी कमिश्नर को ट्रस्ट नहीं चलाना है, उसको केवल ये देखरेख करना होगा. यह सही ढंग से चल रहा है कि नहीं. सारे ट्रस्ट के चैरिटी कमिश्नर अलग-अलग होंगे क्या. देश तोड़ दोगे आप लोग. इस सदन के जरिए पूरे देश के मुस्लिम भाइयों को यह कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर मुस्लिम नहीं आएगा. वक्फ बोर्ड में जो संपत्तियां बेच खाने वाले,सौ-सौ साल के लिए औने-पौने दाम पर किराए पर देने वाले लोग है, वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद उन्हें पकड़ने काम करेगा.
-
Apr 02, 2025 18:22 IST
दान उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है: अमित शाह
वक्फ बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह अरबी शब्द है। वक्फ का अर्थ अल्लाह के नाम पर संपत्ति का दान। पवित्र और धार्मिक उद्देश्य के लिए संपत्ति का दान। अभी जो हम समझ रहे हैं, इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर के समय अस्तित्व में आया. वक्फ एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोरमेंट है. इसमें व्यक्ति पवित्र दान करता है. दान उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है. मैं सरकारी संपत्ति या किसी दूसरे की संपत्ति का दान नहीं कर सकता. ये सारी बहस इसी बात पर है.
-
Apr 02, 2025 16:28 IST
बिल को लेकर आपका लक्ष्य तय नहीं है: अरविंद गणपत सावंत
शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद गणपत सावंत ने कहा कि वक्फ एक धार्मिक संस्था है. इसके बोर्ड में दो हिंदुओं को लाना ठीक नहीं है. बिल को लेकर आपका लक्ष्य तय नहीं है. आपके दिल में सच्चाई नहीं है. आप जमीन को हड़पना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से कहा कि आप बिल में बदलाव लाना चाहते हैं तो मुस्लिमों के हक में बिल लाना चाहिए.
-
Apr 02, 2025 16:06 IST
गरीब मुसलमान पीएम मोदी के साथ खड़े हैं: ललन सिंह
पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि यह बिल मुसलमानों के हक में हैं. वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है. यह ट्रस्ट मुसलमानों के हक में काम करती है. इस बिल से पादर्शिता आएगी. पीएम मोदी सभी वर्ग के लिए काम करते हैं. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इस संशोधन को लेकर विरोध हो रहा है. यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है. वहीं कुछ इस बिल से अपना नुकसान देख रहे हैं. गरीब मुसलमान पीएम मोदी के साथ खड़े हैं.इसका पैसा आम जनता की भलाई के लिए काम आएगा. इस बिल का स्वागत होना चाहिए.
-
Apr 02, 2025 15:53 IST
90 फीसदी केस के सिवाय कुछ नहीं है: आरिफ मोहम्मद खान
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, जब वे उत्तर प्रदेश के मंत्री थे, तब वक्फ विभाग उनके पास था. यहां पर 90 फीसदी केस के सिवाय कुछ नहीं है. मथुरा में जितने वक्फ हैं,उसमें समाज के लिए क्या कोई काम हो रहा है एक जमीन पर कई मुकदमे हैं, इसका निदान होना जरूरी है. गरीबों को इससे लाभ नहीं पहुंच रहा है. वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा बना हुआ है.
-
Apr 02, 2025 14:52 IST
अखिलेश यादव के सवाल का गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि, आज जो बिल पेश किया गया है, मैं समझता हूं कि बीजेपी के बीच एक मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन है, ये बात मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हैं, जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है वो अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए हैं. अखिलेश यादव के इस तंज पर गृह मंत्री शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि, अखिलेश जी ने बहुत हंसते हंसते कहा है इसलिए मैं इसका जवाब भी हंसते-हंसते देता हूंं. शाह ने कहा कि ये सामने जितनी पार्टियां हैं उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार के उन्हीं पांच सदस्यों में से चुनना है, हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से अध्यक्ष चुनना होता है, मैं कह देता हूं कि आप अगले 25 वर्षों तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष रहेंगे.
#WATCH | Samajwadi Party chief and MP Akhilesh Yadav takes jibe at BJP; he said, "The party that calls itself the world's largest party has not yet been able to choose its national president."
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Replying to him, Union HM Amit Shah said, "All the parties in front of me, their… pic.twitter.com/9zX6mAejzz -
Apr 02, 2025 14:45 IST
अखिलेश यादव के आरोपों पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद
Waqf Amendment Bill Live: कांग्रेस सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि, '370 के लिए भी ऐसा विरोध हुआ था, लेकिन आज देखिए वहां क्या माहौल है? उन्होंने कहा कि, आज लाल चौक पर तिरंगा लहराता है. बीजेपी नेता ने विपक्ष से सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वोट बैंक के लिए देश कहां तक जाएगा? अब ये सब नहीं चलेगा. सीएए के खिलाफ भी ऐसा ही किया गया था. राजीव गांधी के बाद इनको एक बार फिर से बहुमत नहीं मिला. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश जी समझिए. आप देखिए मोदी जी को कितनी बार बहुमत मिला. देखिए दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी है.
-
Apr 02, 2025 14:34 IST
सदन में विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद
Waqf Amendment Bill Live: वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने ने कहा कि, धारा 15 में लिखा है कि महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. साथ ही पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जिन्हें हम पसमांदा समाज कहते हैं उन्हें कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनको जगह दी जाएगी. फिर दिक्कत क्या है? बीजेपी सांसद ने कहा कि, अगर वक्फ की जमीन हड़पी जा रहा है तो कुछ तो करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है. आज इस कानून से जमात के लोगों के लिए कुछ अच्छा होगा तो क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि, दिल से ये लोग चाहते है कुछ अच्छा हो, लेकिन राजनीति इनको पीछे खींच रही है.
-
Apr 02, 2025 14:29 IST
गौरव गोगोई ने अमेरिका की रिलिजियन रिपोर्ट का जिक्र
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि, अमेरिका की रिलिजियन कमीशन की रिपोर्ट कहती है कि यहां अल्पसंख्यकों के साथ गलत हो रहा है तब आपको दुःख होता है. गोगोई ने कहा कि, जेपीसी में इन्होंने विपक्ष के किसी भी संशोधन को स्वीकार नहीं किया. हमने बहुत सी जेपीसी देखी, लेकिन इस प्रकार की जेपीसी नहीं देखी. कांग्रेस नेता ने कहा कि जेपीसी में ऐसे लोग भी आए, जिनको वक्फ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि, मैं भी इनके कुछ दोस्तों को सलाह देना चाहता हूं कि जो प्रोविजन आपके आंध्र प्रदेश के एक्ट में है, आज वैसे प्रोविजन ये सरकार हटाने वाली है. उन्होंने कहा कि, आपको जवाब देना होगा. इनका उद्देश्य है देश में नफरत बढ़े. इसलिए हम विपक्ष में खड़े हुए हैं.
-
Apr 02, 2025 14:23 IST
एक विशेष समुदाय की जमीन पर इनकी नजर- गौरव गोगोई
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि, "आज उनकी (सरकार की) नज़र एक खास समुदाय की ज़मीन पर है. कल उनकी नज़र समाज के दूसरे अल्पसंख्यकों की ज़मीन पर होगी." गोगोई ने कहा कि, "वे भ्रम फैलाना चाहते हैं कि मौजूदा कानून महिलाओं के खिलाफ है, फिलहाल महिलाओं को कोई भूमिका नहीं मिलती है. ये सभी प्रावधान कानून में पहले से ही हैं. राजस्व को सात प्रतिशत घटाकर 5 फीसदी कर दें. हमारा सुझाव है कि आप इसे कम करने के बजाय इस राजस्व को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 11 फीसदी कर दें."
#WATCH | Deputy Leader of Congress in Lok Sabha, Gaurav Gogoi, speaks on the Waqf Amendment Bill
— ANI (@ANI) April 2, 2025
He says, "Today they ( the government) have their eyes on the land of a particular community. Tomorrow, their eyes will be on the land of other minorities of the society."
He… pic.twitter.com/orQDUx3uYD -
Apr 02, 2025 14:19 IST
आपने कितनी बार किया सेक्शन 97 का इस्तेमाल: गौरव गोगोई
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि 2013 के संशोधन के बाद से ही हाईकोर्ट के रोल की बात है. उन्होंने ने कहा कि वे भ्रम फैला रहे हैं कि हाईकोर्ट का रोल नहीं है. बहुत जगह आपकी डबल ईंजन की सरकार है. कहीं आपके सहयोगी दलों की भी सरकार है. आपने कितनी बार सेक्शन 97 का इस्तेमाल किया है? आपके पास ताकत है, लेकिन आपने इसे कितनी बार आजमाया है.