Waqf Amendment Act Supreme Court hearing: वक्फ पर जवाब देने के लिए सरकार को 7 दिन का समय, 5 मई को अगली सुनवाई

वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन भी सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन भी सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है.

Waqf Amendment Act Supreme Court hearing:  देश की सर्वोच्च अदालत में वक्फ कानून को लेकर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई. कोर्ट दोपहर दो बजे शुरू हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार से सात में जवाब दाखिल करने को कहा है. तब तक स्थिति को यथावत रखा जाएगा. शीर्ष अदालत ने कहा है कि अगले आदेश तक वक्फ के स्टेट्स में कोई बदलाव नहीं होगा. मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होना है. इस दौरान सिर्फ 5 रिट याचिकाकर्ता ही कोर्ट में उपस्थित रहेंगे.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने साफ कहा है कि सभी पक्ष आपस में तय करें कि उनकी पांच आपत्तियां क्या हैं?  बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी अदालत में सुनवाई हुई थी. इस दौरान मुस्लिम पक्ष और केंद्र सरकार ने अपनी-अपनी दलीलें रखी थीं. 

यह भी पढ़ें - SC Hearing on Waqf Act: सुप्रीम कोर्ट से वक्फ कानून पर अंतरिम राहत, 7 दिनों में केंद्र से मांगा जवाब

Supreme Court Waqf Amendment Bill Waqf Amendment Act Waqf Bill Waqf Bill News
Advertisment