/newsnation/media/media_files/2025/03/11/30zV6oLuOTfn8Q1aWgYI.jpg)
sansad Photograph: (social media)
Waqf Bill: बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से आरंभ हुई. पहले दिन सदन में काफी हंगामा देखने को मिला. भाजपा सांसदों ने मीडिया से खास बातचीत की. वक्फ पर विपक्ष के विरोध को लेकर वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदंबिका ने कहा कि देश का लोकतंत्र धमकी से नहीं बल्कि प्रजातंत्र से चलने वाला है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के रुख पर वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, जो वक्फ बिल के खिलाफ है. वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. ये लोग एक ओर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धमकी दे रहे हैं. लोकतंत्र धमकी से नहीं बल्कि प्रजातंत्र और जनतंत्र से चलने वाला है. देश के अंदर जनता के चुने जनप्रतिनिधियों की ओर से कानून बनाया जाएगा.
हमने 428 पेज का संशोधन किया
उन्होंने कहा कि सरकार ने वक्फ बिल खुद जेपीसी में भेजा. इस पर छह माह तक एक्सरसाइज किया. आज हमने 428 पेज का संशोधन किया है. देश का मुसलमान वर्ग इस बात से संतुष्ट है कि वक्फ का लाभ गरीब और जरूरतमंद लोगों को मिलेगा.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के फेक वोटर के मामले को लेकर मनोज तिवारी ने तंज कसा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को संवैधानिक प्रक्रियाओं को लेकर थोड़ा अध्ययन करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग दो ऐसे संस्थान हैं, जिन पर आप कभी भी संसद में चर्चा नहीं कर सकते. उनके किसी फैसले पर चर्चा नहीं किया जा सकता है.
इस पर पहले से तीन महीने का समय लिया
राहुल गांधी ने बात उठाई तो उन्हें पता नहीं है कि चुनाव आयोग ने इस पर पहले से तीन महीने का समय लिया है. ऐसे में चुनाव आयोग जब इस मुद्दे को खुद देख रहा है. इस पर संसद में चर्चा नहीं की जा सकती है. चर्चा तभी किया जा सकता है, जब आयोग कोई परिणाम देगा. राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने इससे पहले विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने समाज में भ्रांतियां फैलाने और अल्पसंख्यक समाज में डर पैदा करने आरोप लगाया.