एम्स में भर्ती हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉक्टर्स ने बताया अब कैसी है हालत; स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर है. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर है. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jagdeep Dhankhar

Jagdeep Dhankhar

देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार तड़के एम्स में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है. सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ को रविवार तड़के करीब दो बजे एम्स लेकर आया गया था, डॉक्टरों का एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. 

Advertisment

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखभाल में उपराष्ट्रपति धनखड़ सीसीयू में भर्ती किया गया है. 

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे एम्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति की हालत अब स्थिर है. हालांकि, वे अब भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के तुंरत बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे.

AIIMS Jagdeep Dhankhar
      
Advertisment