Vice President Elections: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज होगा मतदान, सीपी राधाकृष्णन या बी सुदर्शन..किसे मिलेगी जीत?

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन के सामने विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी खड़े हैं. यह वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है.

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन के सामने विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी खड़े हैं. यह वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
NDA will finalize Vice President candidate on 17 Aug and INDIA on 18 Aug

voting for the vice president (social media)

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंगलवार को वोटिंग होनी है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और छह बजे से वोटों की गिनती होगी. रिजल्ट भी शाम को आ जाएगा. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं. इसमें राज्यसभा के मनोनीत सांसद भी मतदान करते है.  इसके लिए व्हिप जारी नहीं होता है और गुप्ता मतदान किया जाता है. 

Advertisment

सांसद अपनी मर्जी के हिसाब से वोट डालने को लेकर स्वतंत्र हैं. मगर पार्टी लाइन के हिसाब से वोट पड़ते हैं. पहले के चुनावों में क्रॉस वोटिंग के केस सामने आए हैं. इस बार भी ऐसा होने की संभावना बनी हुई है. इस वक्त राज्यसभा में 239 और लोकसभा में 542 सांसद हैं यानी जीत के लिए 391 का आंकड़ा होना जरूरी है. एनडीए के पास 425 सांसद मौजूद हैं. वहीं उसे कुछ अन्य दलों के वोट भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

NDA के पक्ष में वोटिंग करेगा यह दल 

YSRCP ने एनडीए के पक्ष में वोटिंग करने करने का ऐलान किया है. उसके राज्यसभा में सात और लोकसभा में चार सांसद मौजूद हैं. इस तरह से एनडीए के पक्ष में 436 सांसद मौजूद हैं. अभी तक बीआरएस और बीजेडी ने अपना रुख सामने नहीं रखा है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीआरएस मतदान से गैरहाजिर रह सकता है. वहीं बीजेडी एनडीए का समर्थन कर सकती है. 

BRS फिलहाल NDA के संग 

बीआरएस के राज्यसभा में चार और बीजेडी के सात सांसद हैं. बीआरएस फिलहाल खुलकर एनडीए के संग नहीं आ सकता. अगले कुछ माह में जुबली हिल्स विधानसभा का उपचुनाव है. यहां पर मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या मौजूद है. लोकसभा के सात निर्दलियों में तीन कहां वोट पड़ेंगे. इस मामले में आशंका जाहिर की गई है. इसी तरह से अकाली दल, जेडपीएम और वीओटीटीपी के एक-एक सांसदों को अपनी स्थिति को स्पष्ट करना होगा. विपक्ष के पास 324 वोट मौजूद हैं. यहां पर जीत का अंतर 100-125 के बीच रह सकता है.

Vice President Elections Newsnationlatestnews newsnation B. Sudarshan Reddy CP Radhakrishnan Vice President
Advertisment