Todays News: तख्तापलट के बाद श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, दिल्ली CM पद के लिए आतिशी शपथ लेंगी, जानें आज की बड़ी खबरें

Todays News: पीएम मोदी आज तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वहीं श्रीलंका में आज मतदान है. यहां पर 38 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. सुल्तानपुर कोर्ट में विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई होगी.  

Todays News: पीएम मोदी आज तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वहीं श्रीलंका में आज मतदान है. यहां पर 38 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. सुल्तानपुर कोर्ट में विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई होगी.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
todays news

Todays News

Todays News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वह 21 सितंबर को क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मीटिंग करने वाले हैं. दिल्ली के सीएम पद के​ लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. दिल्ली की सीएम के रूप में आतिशी शपथ लेंगी. इस दौरान गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत कैबिनेट   मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है. यहां पर 38 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. इस दौरान प्रमुख मुकाबला रानिल विक्रमसिंघे और सजित प्रेमदासा के बीच होना है. अमित शाह पर विवादित टिप्पणी के मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई होगी. जानें बड़ा अपडेट.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 

श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान आरंभ हो गया है. यह 2022 के बाद आर्थिक रूप में दिवालिया हो चुके देश का पहला चुनाव है. 13,400 में अधिक वोटिंग केंद्रों पर करीब 17 मिलियन लोग मतदान करने के पात्र हैं. चुनाव कराने को लेकर 200,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया. इनकी सुरक्षा को लेकर  63,000 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगा. परिणाम कल यानि रविवार तक आने की उम्मीद है. 

अमेरिका के लिए रवाना पीएम मोदी

अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी. वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान कुछ अहम द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. पीएम मोदी 21-23 सितंबर   तक अमेरिकी के दौरे पर रहने वाले हैं. 

हमारा विरोध एम्स प्रशासन के खिलाफ : मेडिकल छात्र

एम्स के बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के छात्र नसीर हसन का कहना है ​कि हमारा विरोध एम्स प्रशासन के खिलाफ है. उनका कहना है कि एम्स हमें शिक्षा देने में असमर्थ है. वे ऑप्टोमेट्री कॉलेज नहीं तैयार कर रहे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किया गया पाठ्यक्रम एम्स की ओर से लागू नहीं किया गया है. हमें पढ़ने के लिए खास व्यवस्था नहीं की गई. उन्हें छात्रावास की सुविधा नहीं दी जाती. 

आतिशी दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगी 

आतिशी मुख्यमंत्री पद और विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगी. गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे.

Newsnationlatestnews newsnation Aaj Ki Mukhya Khabar Aaj ki taja khabar Aaj ki taza khabar todays news
Advertisment