भारत बंद के दौरान पटना में जोरदार हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज; इन जिलों में भी पड़ रहा असर

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी आरक्षण में उप-वर्गीकरण की अनुमति देने के फैसले के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bharat Bandh 2024

भारत बंद हंगामा

Bharat Bandh 2024: आज यानी 21 अगस्त 2024 को एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 'भारत बंद' का आह्वान किया गया है. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और राजस्थान के एससी/एसटी समूह कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत कई राजनीतिक दल और संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंद के बावजूद सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल स्टेशन खुले रहने की संभावना है.

Advertisment

पटना में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज

वहीं बिहार की राजधानी पटना में बंद के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. बंद समर्थक पुलिस से भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. गांधी मैदान से निकला प्रदर्शनकारियों का जुलूस जेपी गोलंबर तक पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बंद समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ते हुए डाक बंगला चौराहे तक पहुंचने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : Badlapur Sexual Abuse Case: बदलापुर में हिंसा के बाद दिखा खौफनाक मंजर, प्रदर्शनकारियों में अब तक 40 लोग गिरफ्तार

बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोका

आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा जंक्शन पर बंद समर्थकों ने सुबह 8:25 बजे से 9:15 बजे तक बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर इंजन के सामने खड़े होकर विरोध जताया. जीआरपी और आरपीएफ की पहल के बाद करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.

Bharat Bandh 2024 bihar2233

आरा और मधुबनी में प्रदर्शन

वहीं आरा रेलवे स्टेशन पर भी बंद का असर देखने को मिला. यहां प्लेटफार्म नंबर दो पर बंद समर्थकों ने सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को रोक दिया. राजद और सीपीआई माले कार्यकर्ताओं ने आरा के पूर्वी गुमटी और जमीरा हाल्ट के पास भी ट्रेनों की आवाजाही बाधित करने का प्रयास किया. पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली ट्रेन को भी कुछ समय के लिए रोका गया.

Bharat Bandh 2024 bihar

इसके अलावा आपको बता दें कि मधुबनी में बंद के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर जयनगर-समस्तीपुर और समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ियों को करीब एक घंटे तक रोके रखा गया. इसके अलावा, शहर के चभच्चा चौक पर भी सड़क जाम किया गया, जिससे यातायात बाधित हुआ.

Bharat Bandh 2024 bihar22

झारखंड में बंद का मिला-जुला असर

वहीं झारखंड के जमशेदपुर शहर में बंद का व्यापक असर नहीं दिखा, हालांकि एनएच 33 डिमना चौक और कांदरबेड़ा रोड को जाम कर दिया गया. बहरागोड़ा में एनएच 18 पर बंद समर्थकों ने पूरी तरह से यातायात ठप कर दिया, जिससे ओडिशा और पश्चिम बंगाल से झारखंड में वाहनों का प्रवेश बाधित हो गया. आदित्यपुर में बंद समर्थक औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने में लगे रहे.

सरकार और प्रशासन की सतर्कता

इसके साथ ही आपको बता दें कि बंद को देखते हुए विभिन्न राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कहीं भी कानून व्यवस्था भंग न हो. देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन कहीं-कहीं पुलिस की सख्ती और जनता के सहयोग से स्थिति नियंत्रण में है.

bharat bandh today news Bharat Bandh Protest Breaking news SC ST reservation bharat bandh live UP Bharat Bandh Today patna police lathi charge Bharat bandh live updates UP Police Lathi Charge Bihar hindi news bharat bandhi bharat bandh latest news Jharkhand bharat bandh news today Patna
      
Advertisment