जेलेंस्की ने PM मोदी से की बात, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीफोन पर पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की.  इसमें द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीफोन पर पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की.  इसमें द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
russia

vladimir zelensky and PM Modi : (social media)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक लंबी और अहम बातचीत हुई है. इसमें द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से यूक्रेनी जनता के लिए दिए गए समर्थन को लेकर आभार व्यक्त किया. 

Advertisment

कूटनीतिक संभावना दिख रही

वलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने रूस के हाल के हमलों के बारे में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी. विशेष रूप से जापोरिजिया में एक  बस स्टेशन पर हुए हमले की. इसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे. उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जब युद्ध समाप्त करने की कूटनीतिक संभावना दिख रही है, रूस केवल अपनी आक्रामकता और हत्याओं को जारी रखने की  इच्छा दिखा रहा है.'

दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई

जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत में रूसी ऊर्जा, विशेष रूप से तेल निर्यात पर रोक लगाने की जरूरों पर जोर दिया. इस तरह से रूस की युद्ध को फंड करने की क्षमता पर असर होगा. उन्होंने कहा, हर उस नेता को मॉस्को को स्पष्ट संदेश देना होगा जो रूस पर असर डाल सकता है.' दोनों नेताओं ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा  के दौरान व्यक्तिगत बैठक करने को लेकर सहमति जताई. जेलेंस्की ने जानकारी दी कि उन्होंने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया.  भारतीय प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत दौरे के लिए आमंत्रित किया. दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई. 

Russian President Vladimir Putin Zelensky President Volodymyr Zelensky
      
Advertisment