/newsnation/media/media_files/2025/12/04/vladimir-putin-watch-2025-12-04-17-28-38.jpg)
प्रेसिडेंट पुतिन Photograph: (ANI)
दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्सर अपनी सख्त छवि और कूटनीतिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, इन दिनों वह एक और खास वजह से चर्चा में हैं और वह है उनका महंगा शौक. पुतिन को लग्जरी घड़ियों का जबरदस्त शौक है और उनका कलेक्शन किसी खजाने से कम नहीं है. उनकी कलाई पर सजने वाली घड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा है कि आम आदमी उतने में पूरी जिंदगी बिता सकता है.
करोड़ों की घड़ियां और मगरमच्छ का चमड़ा
पुतिन के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन और महंगी ब्रांड्स की घड़ियां मौजूद हैं. उनके कलेक्शन में सबसे खास है 'ए. लैंगे एंड सोहने टूरबोग्राफ' (A. Lange & Söhne Tourbograph). बताया जाता है कि इस एक घड़ी की कीमत करीब 5 लाख डॉलर यानी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये है. इस घड़ी की खासियत यह है कि इसका पट्टा मगरमच्छ के चमड़े से बना है और इसमें नीलम का कांच और प्लेटिनम का इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा, उन्हें अक्सर 'पैटेक फिलिप पर्पेचुअल' (Patek Philippe Perpetual) घड़ी पहने देखा गया है, जिसकी कीमत करीब 60 हजार डॉलर यानी 48 लाख रुपये है. उनके कलेक्शन में 'ब्लैंकपेन' (Blancpain) की भी कई घड़ियां शामिल हैं.
विपक्ष ने उठाए सवाल
पुतिन का यह महंगा शौक कई बार विवादों में भी रहा है. रूस की विपक्षी पार्टी 'सॉलिडेरिटी' ने एक बार दावा किया था कि राष्ट्रपति के पास मौजूद घड़ियों की कुल कीमत उनकी घोषित आय से कहीं ज्यादा है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पुतिन के वॉच कलेक्शन की कीमत कम से कम 22 मिलियन रूबल है. विपक्ष के नेता बोरिस नेमत्सोव ने तो तंज कसते हुए यहां तक कह दिया था कि इतनी महंगी घड़ियां खरीदने के लिए पुतिन ने शायद छह साल तक कुछ खाया-पिया नहीं होगा.
दरियादिली के किस्से भी मशहूर
सिर्फ पहनने का ही नहीं, पुतिन को घड़ियां गिफ्ट करने का भी शौक है. उनके बारे में कई ऐसे किस्से मशहूर हैं जब उन्होंने अपनी महंगी घड़ी उतारकर किसी आम आदमी को दे दी. एक बार उन्होंने एक फैक्ट्री कर्मचारी को अपनी 'ब्लैंकपेन' घड़ी तोहफे में दे दी थी, जिसकी कीमत लाखों में थी. कर्मचारी ने उनसे सिर्फ कोई निशानी मांगी थी, लेकिन पुतिन ने अपनी घड़ी ही दे दी. इसी तरह, एक बार उन्होंने एक चरवाहे के बेटे को भी करीब 10 हजार डॉलर की महंगी घड़ी गिफ्ट कर दी थी. इन घटनाओं ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था.
लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक
पुतिन की ये घड़ियां उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की सिर्फ एक झलक हैं. 'मॉस्को टाइम्स' और 'गार्जियन' जैसी बड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में अक्सर उनके इस शौक का जिक्र होता रहता है. चाहे वह किसी बड़े सम्मेलन में हों या छुट्टी पर, उनकी कलाई पर बंधी घड़ी हमेशा लोगों का ध्यान खींचती है. जहां एक तरफ उनकी राजनीति दुनिया को प्रभावित करती है, वहीं उनका यह राजशाही अंदाज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है.
ये भी पढ़ें- Putin India Visit: पुतिन के साथ हर वक्त रहती है उनकी ‘अदृश्य सेना’, जानें क्या है SBP जिसके 3000 सैनिक पहुंचे दिल्ली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us