/newsnation/media/media_files/2025/09/08/violence-in-karnataka-mandya-during-ganesh-visarjan-2025-09-08-08-46-53.png)
Mandya violence:कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव हो गया है. शोभा यात्रा पर कथित रूप से मस्जिद से पत्थर फेंके गए थे. पथराव होते ही शोभा यात्रा में शामिल युवकों ने भी मस्जिद पर हमला कर दिया था. दोनों समुदायों के बीच इस वजह से हालात तनावग्रस्त हो गए. स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया और इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है. संभावित खतरे को भांपते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है.
Brothers pelted stones and iron rods at the Ganesh immersion procession in Maddur, Mandya district on Sunday.
— 🇮🇳 Madhukumar.V.P🇮🇳 (@MadhukumarVP1) September 8, 2025
The media reported that tension arose in Maddur due to this. pic.twitter.com/FaLaT8eEyU
कई लोग हुए हैं घायल
दो गुटों की बीच आपस में हुई झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है. गणपति विसर्जन के दौरान हुए पथराव की भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है. उन्होंने पुलिस पर शोभा यात्रा की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का आरोप लगाया है.
पिछले साल भी जमकर हुआ था बवाल
बता दें, मांड्या में गणपति विसर्जन के दौरान, दो समुदायों के बीच झगड़ा होने की पहली घटना नहीं है. पिछले साल मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान, दो समुदायों के बीच पथराव हुआ था. उस वक्त कई दुकानों-वाहनों को फूंक दिया था. पुलिस ने साल 2024 में भी धारा 144 लागू किया था. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था. पुलिस ने बहुत सारे लोगों को गिरफ्तार किया था.
शिवमोगा से वीडियो आई सामने
शिवमोगा के जन्नत नगर, सागर में गणेश विसर्जन के दौरान भी दो बच्चों को गणेश प्रतिमा के पास कथित रूप से थूकने का वीडियो सामने आया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्चों की मां ने माफी मांगी और कहा कि ये अनजाने में हुआ. भगवान के अनादर का इरादा नहीं था. स्थानीय मुस्लिम नेताओं ने गणेश प्रतिमा पर माला चढ़ाया और पूजा में शामिल होकर तनाव कम किया.