सब्जियों की कीमत सुनकर दिवाली मे हो जाएंगे परेशान! त्योहारी सीजन में महंगाई बिगाड़ रही है बजट

दिवाली से पहले सब्जियों की कीमतें बढ़ गईं हैं. इस वजह से घर का बजट बिगड़ गया है. जानें दिवाली के दौरान, कौन-कौन सी सब्जियां आपको रुला सकती हैं.

दिवाली से पहले सब्जियों की कीमतें बढ़ गईं हैं. इस वजह से घर का बजट बिगड़ गया है. जानें दिवाली के दौरान, कौन-कौन सी सब्जियां आपको रुला सकती हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Vegetables Price Hike

Vegetables Price Hike

दिवाली में अब महज 10 दिन बचे हैं. दिवाली के वक्त लोग घरों में स्पेशल डिशेज बनाते हैं. लेकिन इस दिवाली आपके जेब पर असर दिखाई देगा. आम लोगों के घरों का बजट हिल सकता है, क्योंकि खाने-पीने की चीजों में भारी इजाफा हो सकता है. इस दौरान सब्जियां मंडियों से लेकर ऑनलाइन हर जगह महंगी मिल रही है. आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी सब्जियां इस साल सबसे अधिक महंगी है और किनके दाम आसमान छू रहे हैं. 

Advertisment

सब्जी मंडी में मौजूदा दाम

आप एक बार अपने नजदीकी सब्जी मंडी में जाएं और वहां सब्जियों की कीमतों को देखें, आपको जबरदस्त झटका लगेगा. प्याज की कीमतें 70 से 80 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. टमाटर 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. आलू के दाम भी 40 से 50 रुपये किलो बिक रहे हैं. सब्जियों की बढ़ती कीमतें आम ग्राहकों को परेशान कर रही है.  

ऑनलाइन भी कीमतें छू रही हैं आसमान

आपको अगर लग रहा है कि ऑनलाइन सब्जी मंगवाना सस्ता पड़ेगा तो आप गलत है. आपको यहां भी अधिक खर्च करना पड़ेगा. उदाहरण के तौर पर समझाएं तो टमाटर 120 रुपये प्रति किलो और आलू 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं. बीन्स की कीमत भी 180 रुपये प्रति किलो हो गई है. भिंडी 90 रुपये किलो तो फूलगोभी 100 रुपये किलो बिक रही है. लहसुन की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. लहसुन 400 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. महंगाई ने लोगों का दाम निकाल दिया है. 

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सरकारी स्तर पर सब्जियों के आधिकारिक दाम देखने को मिलेंगे. वेबसाइट पर अलग-अलग शहर में सब्जियों की कीमतों की तुलना पिछले साल की सब्जियों की कीमतों से तुलना की गई है. आप वहां देखेंगे तो समझ आएगा कि आलू-प्याज और टमाटर जैसी सब्जियों की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है. 

20 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमत

  1. आलू के दाम- 33 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 28 रुपये प्रति किलो
  2. प्याज के दाम- 60 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 40 रुपये प्रति किलो
  3. टमाटर के दाम- 92 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 32 रुपये प्रति किलो

20 अक्टूबर को मुंबई में सब्जियों की कीमत

  1. आलू के दाम- 45 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 22 रुपये प्रति किलो
  2. प्याज के दाम- 78 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 38 रुपये प्रति किलो
  3. टमाटर के दाम- 92 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 32 रुपये प्रति किलो

 

Inflation diwali vegetables price hike
      
Advertisment