Agnivesh Agarwal Death: 49 की उम्र में वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन, जानें क्या हुआ

Agnivesh Agarwal Death: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।

Agnivesh Agarwal Death: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।

author-image
Mohit Saxena
New Update
anil agrawal

Anil Agrawal son Agnivesh Agarwal (ANI)

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में न्यूयॉर्क (New York) में आचनक दिल का दौरा पड़ा. इसके कारण उनका निधन हो गया. अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार ने पहले जानकारी दी कि वह रिकवर हो रहे थे. सब कुछ ठीक लग रहा था. मगर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ काफी बिगड़ गई. अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म  एक्‍स पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे काला दिन है.

Advertisment

पटना में हुआ था जन्‍म

अनिल अग्रवाल के अनुसार, उनके बेटे अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना (Patna) में हुआ था. उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई करने के बाद एक सफल पेशेवर करियर बनाया. अग्निवेश ने फुजैराह गोल्ड को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई. हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Limited) के चेयरमैन भी रहे. उन्होंने अपने बेटे को एक खिलाड़ी, संगीतकार और लीडर बताया. वे अपनी गर्मजोशी, विनम्रता और दयालुता को लेकर जाते रहे. 

भावुक पोस्ट करके बेटे को किया याद  

इस दौरान अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा, 'मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए. वह मात्र 49 साल का था. यह स्वस्थ, जीवन और सपनों से भरपूर है. अमेरिका में एक स्कीइंग दुर्घटना के बाद न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. हमें लगा कि सब ठीक हो रहा है. लेकिन, किस्मत के प्लान कुछ और थे और अचानक कार्डियक अरेस्ट   ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया.'

Anil Agarwal
Advertisment