/newsnation/media/media_files/2025/12/08/rajnath-singh-2025-12-08-16-52-10.jpg)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Photograph: (Sansad Tv)
Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र के छठवें दिन यानी आज (8 दिसंबर, 2025) राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सदन में विशेष चर्चा की शुरुआत हुई. बता दें कि वंदे मारतम पर लोकसभा में 10 घंटे चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत की.
वंदे मातरम पर चर्चा के लिए विपक्ष भी सहमत
बता दें कि विपक्ष ने भी वंदे मातरम पर चर्चा के लिए सहमति जताई है. जिससे सदन में विरोध या हंगामे का प्रत्यक्ष कारण नहीं है, बावजूद इसके चर्चा में दोनों पक्षों की ओर से ऐसे बयान या शब्द कहे जा सकते हैं जिससे शीतकालीन सत्र का छठवां दिन भी हंगामेदार रह सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर राष्ट्रगीत को खंडित किए जाने के ऐतिहासिक तथ्यों पर सदन में बात कर रहे हैं.
- Dec 08, 2025 17:30 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: ब्रिटिश साम्राज्य की नींव गई थी हिल
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी- राजनाथ सिंह
- Dec 08, 2025 17:28 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: महिलाए के लिए असुरक्षित बंगाल की भूमि
Parliament Winter Session LIVE Updates:बंगाल की भूमि महिलाओं के लिए असुरक्षित है. बंगाल की भूमि को राजनीतिक तुष्टीकरण का केंद्र बनाया गया.- राजनाथ सिंह
- Dec 08, 2025 17:11 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: TMC पर भरसे राजनाथ सिंह
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम के चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने बंगाल को लेकर कई सवाल किया. उन्होंने कहा कि यहां युथ बेरोजगारी से परेशान हैं. आज बंगाल में भगवा रंग का मजाक उड़ाया जाता है. उन्होंने टीएमसी को भी सीधे टारेगट किया.
- Dec 08, 2025 17:05 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीतिक की
Parliament Winter Session LIVE Updates:कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीतिक की- राजनाथ सिंह
- Dec 08, 2025 17:03 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: जिन्ना के चश्मे से वंदे मातरम को देख रहे थे- राजनाथ सिंह
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम पर चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम को वे लोग जिन्ना के चश्मे से देख रहे थे.
- Dec 08, 2025 16:54 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम और जन-गण दोनों भारत माता की सपूत हैं- राजनाथ सिंह
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वंदे मातरम के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए
- Dec 08, 2025 16:43 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लगी है
Parliament Winter Session LIVE Updates: "पटना का एम्स हो, दिल्ली का एम्स हो, अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लगी है. ऐसे समय में राष्ट्रवाद का इस्तेमाल मुद्दों से भटकाने के लिए नहीं करना चाहिए"- RJD सांसद अभय कुमार सिंहा
- Dec 08, 2025 16:34 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: करोड़ों देशवासी अपने ध्वज को फहराते हैं तो उनके दिल में वंदे मातरम आता है
Parliament Winter Session LIVE Updates: "आज भी देश के करोड़ों देशवासी अपने ध्वज को फहराते हैं तो उनके दिल में वंदे मातरम आता है." सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा
- Dec 08, 2025 16:28 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: कांग्रेस सांसद प्रियंका ने पूर्व पीएम पंडित नेहरु को किया याद
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'पंडित जवाहर लाल नेहरू इस देश के लिए जीए'-प्रियंका गांधी वाड्रा
- Dec 08, 2025 16:14 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: "देश की जनता परेशान है, कोई इस पर बात नहीं कर रहा है"- सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा
Parliament Winter Session LIVE Updates: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में कहा कि आज देश की जनता दुखी है, कोई इस पर बात नहीं कर रहा है. आज हम बात वंदे भारत पर चर्चा कर रहे हैं. आज इस चर्चा को पीएम मोदी ने शुरुआत किया. उन्होंने सरकार पर कई निशाना साधा है.
- Dec 08, 2025 15:44 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम राष्ट्रभक्तों के लिए एनर्जी है- अनुराग ठाकुर
Parliament Winter Session LIVE Updates: सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वंदे मातरम हम राष्ट्रभक्तों के लिए एनर्जी है. तो कुछ लोगों के लिए एलर्जी है.
- Dec 08, 2025 14:52 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: मुसलमानों ने नहीं किया वंदे मातरम का विभाजन- डीएमके सांसद ए राजा
वहीं लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान डीएमके सांसद ए राजा ने पीएम मोदी की टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल किया कि वंदे मातरम पर विभाजन किसने पैदा किया? ए राजा ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'विभाजन आपके पूर्वजों ने पैदा किया, मुसलमानों ने नहीं.'
- Dec 08, 2025 14:49 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: जिन्होंने आजादी में भाग ना लिया हो वे क्या जानेंगे राष्ट्रगीत का महत्व: अखिलेश यादव
लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "वंदे मातरम आजादी की लड़ाई का प्रेरणा स्रोत था, जिसने भारतीयों को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट किया और लड़ने की ताकत दी. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा गाए जाने के बाद यह गीत लोकप्रिय हुआ और स्वदेशी आंदोलन की आवाज बन गया."
अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर चीज को अपने नाम करना चाहते हैं, जबकि वंदे मातरम किसी पार्टी या व्यक्ति की संपत्ति नहीं बल्कि पूरे देश की भावना है. उन्होंने कहा कि, "जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया, वे वंदे मातरम का महत्व क्या समझेंगे? कुछ लोग अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे, आज वे खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं."
- Dec 08, 2025 14:43 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: "इनकी बातों से लगता है कि वंदे मातरम इन्हीं का बनवाया हुआ गीत है", अखिलेश यादव
वहीं लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा में भाग लेते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, सत्ता पक्ष हर चीज पर कब्जा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि ये लोग हर बात का श्रेय लेने चाहते हैं. जो महापुरुष इनके नहीं हैं, ये उन्हें भी कब्जाने की कोशिश करते हैं. इनकी बातों से लगता है कि वंदे मातरम इन्हीं का बनवाया हुआ गीत है.
- Dec 08, 2025 14:39 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: गौरव गोगोई ने किया पलटवार
पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री के आज के भाषण से दो ही बातें समझ आईं- पहला ये कि ऐसा लगा जैसे उनके राजनीतिक पूर्वज ही अंग्रेजों से लड़ रहे थे. वहीं दूसरा ये कि वे पूरे वंदे मातरम को राजनीतिक रूप से विवादित करना चाहते हैं.' गौरव गोगोई ने कहा कि, "आप हर बार नेहरू जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हैं, लेकिन जितनी कोशिश कर लें, नेहरू जी पर दाग नहीं लगा पाएंगे." गोगोई ने कहा कि, "आप 1937 के कांग्रेस अधिवेशन की बात करते हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में आपके राजनीतिक पूर्वज कहां थे?" उन्होंने कहा कि, "मुस्लिम लीग ने वंदे मातरम का पूर्ण बहिष्कार करने की मांग की थी. हमारे नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब ने कहा था- मुझे वंदे मातरम से कोई आपत्ति नहीं है. यही फर्क है हमारे मौलाना आजाद और मुस्लिम लीग में. उस समय हिंदू महासभा ने भी वंदे मातरम की आलोचना की थी."
- Dec 08, 2025 14:10 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: राजनीतिक नारे से मिली राष्ट्रीय तवज्जो- गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में कहा कि, वायसराय कर्जन ने बंगाल के दो भाग में करके सोचा कि वह भारत पर गहरी चोट डालेंगे. 1905 में स्वदेशी आंदोलन के बाद वंदे मातरम का देश भर में प्रचार हुआ. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ट्रांसलेशन के लिए अलग-अलग भाषाओं में वंदे मातरम की व्याख्या पूरे देश में पहुंची, राजनीतिक नारे से इसे राष्ट्रीय तवज्जो मिली. कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय गीत की तवज्जो दी. उन्होंने कहा कि 1905 में स्वदेशी आंदोलन हुआ. उसी साल बनारस में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ. वहां सरला देव चौधरी ने वंदे मातरम गीत पेश किया. उन्होंने बहुत अहम संशोधन किया. बंकिम चंद्र ने इसे बंगाल के संदर्भ में लिखा था और तब आबादी 7 करोड़ लिखा था, सरला देव चौधरी ने उसमें बदलाव करके 30 करोड़ किया और इसे देशभर में तवज्जो दी.
- Dec 08, 2025 13:59 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम पर चर्चा का कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने दिया लोकसभा में जवाब
पीएम मोदी के बाद वंदे मातरम पर चर्चा पर लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने जवाब दिया. गौरव गोगोई ने कहा कि, मैं बंगाल की उस भूमि को नमन करता हूं, जहां से बंकिम चंद्र, रवींद्र नाथ टैगोर, खुदीरामबोस सहित कई महापुरुष आए. बंगाल की धरती ने न हमें सिर्फ राष्ट्रगान दिया, बल्कि राष्ट्रीय गीत भी दिया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने ऐसी कविताएं रची, ऐसी गीत रचे, जिन शब्दों की प्रेरणाओं के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को आजादी की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा मिली.
उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने वंदे मातरत के इतिहास की और उसके जन्म की बात की. मंगल पांडे के विद्रोह के बाद अंग्रेजों का जुल्म और बढ़ गया था. उस क्रम की धारा में बंकिम चंद्र भी एक थे. उन्होंने आनंदमठ लिखा. आनंदमठ उस संदर्भ में लिखा गया, जिस समय ईस्ट इंडिया कंपनी उस तरह के टैक्स हमारे किसानों पर लगा रही थी कि जीना मुश्किल हो गया था, लेकिन वंदे मातरम एक गीत था, जो1905 में बना.
- Dec 08, 2025 13:53 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: आईएनसी चलते-चलते एमएनसी हो गया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने वंदे मातरम के टुकड़े किए. ये उसका तुष्टीकरण की राजनीति को साधने का ये तरीका था. तुष्टीकरण की राजनीति के दबाव में कांग्रेस वंदे मातरम के बंटवारे के लिए झुकी. इसलिए कांग्रेस को एक दिन भारत के बंटवारे के लिए भी झुकना पड़ा, कांग्रेस ने आउससोर्स कर लिया है, दुर्भाग्य से कांग्रेस की नीतियां वैसी की वैसी ही है. आईएनसी चलते-चलते एमएनसी हो गया. जिन-जिन के साथ कांग्रेस जुड़ा है, वे वंदे मातरम पर विवाद कड़ा करते हैं. जब कसौटी का काल आता है, तभी यह सिद्ध होता है कि हम कितने दृढ़ हैं, कितने सशक्त हैं. 1947 में देश आजाद होने के बाद देश की चुनौतियां बदली, प्राथमिकताएं बदली, लेकिन बारात पर जब-जब संकट आए, देश हर बार वंदे भारत की भावना के साथ आगे बढ़ा.
- Dec 08, 2025 13:43 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, मोहम्मद अली जिन्ना ने लखनऊ से 15 अक्टूबर 1936 को वंदे मातरम के खिलाफ नारा बुलंद किया. कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू को अपना सिंहासन डोलता दिखा. बजाय इसके कि नेहरू मुस्लिम लीग के आधारहीन बयानों को करारा जबाब देते, उसकी निंदा करते, लेकिन उल्टा हुआ. उन्होंने वंदे मातरम की ही पड़ताल शुरू कर दी.
पीएम मोदी ने कहा कि, नेहरू ने 5 दिन बाद नेताजी को चिट्ठी लिखा. उसमें जिन्ना की भावना से सहमति जताते हुए कहा कि वंदे मातरम की आनंदमठ वाली पृष्ठभूमि से मुसलमालों को चोट पहुंच सकती है. वे लिखते हैं- ये जो बैकग्राउंड है, इससे मुस्लिम भड़केंगे. कांग्रेस का बयान आया- 26 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें वंदे मातरम के उपयोग की समीक्षा होगी. इस प्रस्ताव के खिलाफ लोगों ने देश भर में प्रभात फेरियां निकालीं, लेकिन कांग्रेस ने वंदे मातरम के टुकड़े कर दिए. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के सामने घुटने टेक दिए.
- Dec 08, 2025 13:40 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: हमारे जांबाज सपूत बिना किसी डर के फांसी के तख्ते पर चढ़ गए: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंगाल की गलियों में लगातार वंदे मातरम के लिए प्रभात फेरियां निकलती थीं. लोग कहते थे कि वंदे मातरम कहते-कहते अगर ये जीवन भी चला जाए तो धन्य हो जाएंगे. बंगाल की गलियों से निकली आवाज देश की आवाज बन गई. 1905 में हरितपुर के गांव में छोटे-छोटे बच्चे जब वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे, तो अंग्रेजों ने उनपर कोड़े बरसाए. 1906 में नागपुर में नील सीटी स्कूल में बच्चों पर यही जुल्म हुआ. हमारे जांबाज सपूत बिना किसी डर के फांसी के तख्ते पर चढ़ गए.
- Dec 08, 2025 13:38 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम के लिए मैदान में उतर आए थे माताएं और बच्चे- पीएम मोदी
पीएम ने आगे कहा कि वंदे मातरम गीत को लेकर अंग्रेजों ने कठोर कानून बनाए. सैकड़ों महिलाओं ने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया. बारीसाल में वंदे मातरम गाने पर सबसे ज्यादा जुल्म किए गए. आज बारीसाल भारत का हिस्सा नहीं रहा. उस समय वहां की माताएं, बहनें, बच्चे वंदे मातरम के स्वाभिमान के लिए मैदान में उतरे थे. तब बारीसाल की वीरांगना शांति घोष ने कहा था, जब तक ये प्रतिबंध नहीं हटता है, मैं अपनी चूड़ियां निकाल देती हूं. तब चुड़ियां निकालना बहुत बड़ी बात होती थी.
- Dec 08, 2025 13:35 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'बंगाल को प्रेरणा देता था वंदे मातरम का नारा', लोकसभा में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, हमारे जांबाज सपूत बिना किसी डर के फांसी के तख्त पर चढ़ जाते थे और आखिरी सांस तक वंदे मातरम कहते थे. खुदीराम बोस, अशफ़ाक उल्ला ख़ान, राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी. हमारे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने वंदे मातरम कहते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया. यह अलग-अलग जेलों में होता था, लेकिन सबका एक ही मंत्र था, वंदे मातरम. अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया, तो वंदे मातरम चट्टान की तरह खड़ा रहा.
उसके बाद ये नारा गली-गली का स्वर बन गया. अंग्रेजों ने बंगाल विभाजन के माध्यम से भारत को कमजोर करने की दिशा पकड़ ली थी लेकिन वंदे मातरम् अंग्रेजों के लिए चुनौती और देश के लिए शक्ति की चट्टान बनता गया. बंगाल की एकता के लिए वंदे मातरम गली–गली का नारा बन गया था, और यही नारा बंगाल को प्रेरणा देता था.
- Dec 08, 2025 13:32 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates:'वंदे मातरम में हजारों वर्ष की सांस्कृतिक ऊर्जा थी', लोकसभा में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान कहा कि, वंदे मातरम में हजारों वर्ष की सांस्कृतिक ऊर्जा थी, इसमें आजादी का जज्बा भी था और आजाद भारत का विजन भी था. उन्होंने कहा कि अंग्रेज समझ चुके थे कि 1857 के बाद भारत में लंबे समय तक टिक पाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. जिस प्रकार के सपने लेकर वे आए थे, उन्हें यह साफ दिखने लगा कि जब तक भारत को बांटा नहीं जाएगा, लोगों को आपस में लड़ाया नहीं जा सकता. तब तक यहां राज करना कठिन है. तब अंग्रेज़ों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया.
- Dec 08, 2025 13:27 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'भारतीयता का संकल्प बन गया वंदे मातरम', लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यही वो विचार है. जिसको प्रभु श्री राम ने भी लंका के वैभव को छोड़ते हुए कहा था जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी. वंदे मातरम यही महान सांस्कृतिक परंपरा का एक आधुनिक अवतार है. वंकिम दा ने जब वंदे मातरम की रचना की तो स्वाभाविक ही उस स्वतंत्रता संग्राम का स्वर बन गया. पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, वंदे मातरम हर भारतीय का संकल्प बन गया. इसलिए वंदे मातरम की स्तुति में लिखा गया था मातृभूमि स्वतंत्रता की वेदिका पर... पीएम मोदी ने वंदे मातरम से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, 20 मई 1906 को बारीसाल में वंदे मातरम जुलूस निकाला, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे थे. इसमें हिंदू और मुस्लिम समेत सभी धर्म और जातियों के लोगों ने वंदे मातरम के झंडे हाथ में लेकर सड़कों पर मार्च किया था. रंगपुर के एक स्कूल में जब बच्चों ने यह गीत गाया तो अंग्रेजी सरकार ने 200 छात्रों पर 5-5 रुपये का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया कि उन्होंने वंदे मातरम कहा था. इसके बाद ब्रिटिश हुक्मरानों ने कई स्कूलों में वंदे मातरम गाने पर पाबंदी लगा दी थी.
- Dec 08, 2025 13:13 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: बंकिम दा ने वंदे मातरम के रूप में हम सबको बहुत बड़ी सौगात दी: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, वंदे मातरम ने उस विचार को पुनर्जीवित किया था जो हजारों वर्ष से भारत की रग-रग में रचा बसा था. उसी भाव से उसी संस्कृति को उसी परंपरा को उन्होंने बहुत ही उत्तम शब्दों में उत्तम भाव के साथ वंदे मातरम के रूप में हम सबको बहुत बड़ी सौगात दी थी. वंदे मातरम ये सिर्फ राजनीतिक आजादी की लड़ाई का मंत्र नहीं था सिर्फ अंग्रेज जाएं और हम खड़े हो जाएं अपनी राह पर चलें इतने मात्र से वंदे मातरम प्रेरित नहीं करता था. उससे कहां आगे था, आजादी की लड़ाई इस मातृभूमि को मुक्त कराने की भी जंग थी. अपनी मां भारती को उन बेड़ियों से मुक्ति दिलाने की एक पवित्र जंग थी. वंदे मातरम की पृष्ठिभूमि अगर हम देखें तो उसके संस्कार देखें तो हमारे यहां वेद काल से एक बात हमारे सामने आई है, जब वंदे मारतम कहते हैं तो वही वेदकाल की बात हमारे सामने आती है. वेदकाल से कहा गया है माता भूमि ही पुत्रो अहम यानी भूमि मेरी माता है और मैं पृथ्वी का पुत्र हूं.
- Dec 08, 2025 13:04 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: '1857 के संग्राम के बाद बौखला गई थी अंग्रेज सरकार', लोकसभा में बोले PM मोदी
पीएम ने कहा कि, वंदे मातरम की इस यात्रा की शुरुआत बंकिम चंद्र जी ने 1875 में की थी और गीत ऐसे समय में लिखा गया था जब 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेज सल्तनत बौखलाई हुई थी. भारत पर भांति-भांति के दबाव डाल रही थी, भांति-भांति के जल्म कर रही थी और भारत के लोगों को मजबूर किया जा रहा था अंग्रेजों के द्वारा, उस समय उनका जो राष्ट्रीय गीत था गॉड सेव क्वीन इसको भारत में घर-घर पहुंचाने का षणयंत्र चल रहा था. ऐसे समय में वंकिम दा ने चुनौती दी और ईंद का जवाब पत्थर से दिया. उसमें से वंदे मातरम का जन्म हुआ. इसके कुछ वर्ष बाद 1882 में जब उन्होंने आनंद मठ लिखा तो इस गीत का उसमें समावेश किया गया.
- Dec 08, 2025 12:57 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'वंदे मातरम हम सबकी प्रेरणा बने, हम सबकी ऊर्जा बने', लोकसभा में बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि, इससे हम प्रेरणा लेकर वंदे मातरम से प्रेरणा लेकर जिस तरह से हमने आजादी की जंग लड़ी, जिस तरह से पूरब-पश्चिम, उत्तर दक्षिण पूरा देश एक स्वर से वंदे मातरम गाकर आगे बढ़ा फिर से एक अवसर है कि आओ हम सब मिल करके चलें, देश को साथ लेकर चलें. आजादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने कि लिए वंदे मातरम 150 हम सबकी प्रेरणा बने हम सबकी ऊर्जा बने और देश विकसित बने 2047 में विकसित भारत बनाकर हम रहें इस संकल्प के दोहराकर विकसित भातर बनाने के लिए ये बहुत बड़ा अवसर है.
- Dec 08, 2025 12:47 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'यहां कोई पक्ष प्रतिपक्ष नहीं...', वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हम लोकतंत्र के गिरोह में थे, 150 वर्ष उस महान अध्याय को उस गौरव को पुनः स्थापित करने का अवसर है और मैं मानता हूं कि सदन ने और देश ने भी इस अवसर को जाने नहीं देना चाहिए. यही वंदे मारतम है जिसने 1947 में देश को आजादी दिलाई, स्वतंत्रता संग्राम का भावात्म नेतृत्व वंदे मातरम के जयघोष में था. पीएम ने कहा कि, आज जब मैं वंदे मातरम 150 वर्ष निमित्थ चर्चा के लिए खड़ा हूं यहां कोई पक्ष प्रतिपक्ष नहीं है क्योंकि जो हम यहां सब बैठे हैं असम में हमारे लिए रण स्वीकार करने का विषय है कि जिस वंदे मातरम के कारण लक्ष्याव्दि लोग आजादी का आंदोलन चला रहे थे उसी का परिणाम है कि आज हम सब यहां बैठे हैं और इसलिए हम सभी सांसदों के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए वंदे मातरम का रण स्वीकार करने का ये पावन पर्व है.
- Dec 08, 2025 12:38 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'जब वंदे मातरम सौ साल का हुआ तब भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया', लोकसभा में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, अभी अभी हमने गुरु तेग बहादुर का 350वां बलिदान दिवस भी मनाया है. आज हम वंदे मातरम की 150 वर्ष निमित्य सदन की सामूहिक ऊर्जा को उसकी अनुभूति करने का प्रयास कर रहे हैं, वंदे मारतम की 150 वर्षों की ये यात्रा अनेक पड़ावों से गुजरी है. पीएम मोदी ने कहा कि, वंदे मातरक के 50 वर्ष हुए तब देश गुलामी में जीने को मजबूर था और वंदे मातरम के 100 साल हुए तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था. जब वंदे मातरम का सौ साल का अत्यंत उत्तम पर्व था तब भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया था. जब वंदे मातरम के सौ साल का हुआ तब देशभक्ति के लिए जीने मरने वाले लोगों को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था. जिस वंदे मारतम के गीत ने देश को आजादी की ऊर्जा दी उसके जब सौ साल हुए तब दुर्भाग्य से एक काला कालखंड हमारे इतिहास में उजागर हो गया.
- Dec 08, 2025 12:26 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: इस कालखंड में इतिहास के कई प्रेरक अध्याय फिर से हमारे सामने उजागर हुए हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, एक ऐसा कालखंड जो हमारे सामने इतिहास की अनगिनत घटनाओं को अपने सामने लेकर आता है. ये चर्चा सदन की प्रतिबद्धता को तो प्रकट करेगी लेकिन आने वाली पीढ़ियों के लिए भी दर पीढ़ी के लिए भी ये शिक्षा का कारण बन सकती है अगर हम सब मिलकर इसका सदुपयोग करें तो. पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐसा कालखंड है जब इतिहास के कई प्रेरक अध्याय फिर से हमारे सामने उजागर हुए हैं. अभी अभी हमने हमारे संविधान के 75 वर्ष गौरव पूर्व मनाए हैं, आज देश सरदार बल्लभ भाई पटेल की और भगवान बिरसा मुंडी की 150वीं जयंती मना रहा है.
- Dec 08, 2025 12:22 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा शुरू, पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा, "जिस मंत्र ने जिस जयघोष ने देश की आजादी के आंदोलन को ऊर्जा दी थी, प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम का पुण्य स्मरण करना इस सदन में हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है. हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम के 150 वर्ष निहित इस ऐतिहासिक अवसर के हम साझी बन रहे हैं."
- Dec 08, 2025 11:18 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: वंदे मातरम पर बहस से पहले भाकपा सांसद संदोष ने बीजेपी पर साधा निशाना
वंदे मातरम पर चर्चा को लेकर भाकपा सांसद पी संदोष ने कहा, "बीजेपी का एकमात्र उद्देश्य लोगों को और अधिक विभाजित करना है. वे इसे बंगाल चुनावों का मुद्दा बनाना चाहते हैं. क्या उन्हें भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में विश्वास है, और क्या उन्होंने इसमें भाग लिया था? बंगाल उनके लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है, इसीलिए उन्होंने गीता महासम्मेलन का भी आयोजन किया. हम चर्चा में भाग लेंगे. आइए, प्रधानमंत्री के भाषण की विषयवस्तु का इंतज़ार करें; वही असली कहानी बताएगा."
- Dec 08, 2025 11:08 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र जारी, थोड़ी देर में लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करेंगे PM मोदी
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज इस सत्र का छठवां दिन है. फिलहाल सदन में प्रश्नकाल चल रहा है. जिसमें संबंधित मंत्रालयों के मंत्री और राज्यमंत्री सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
- Dec 08, 2025 09:14 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा को लेकर क्या बोले बीजेपी सांसद संबित पात्रा?
लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा को लेकर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, "मैं भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री को नेहरू-गांधी राजनीति द्वारा हाशिए पर डाले गए खोए नायकों को उजागर करने और उनकी प्रामाणिकता स्थापित करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को चिह्नित किया, जिसमें पूरे भारत में एकता मार्च और उनके योगदान पर बहस हुई. उनका नाम वर्षों तक दबा दिया गया था. इसी तरह, 7 नवंबर, 1875 को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखे गए हमारे राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम के 150 साल पूरे हुए हैं."
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha to hold special discussion on 150 years of Vande Mataram, BJP National Spokesperson and MP Sambit Patra says, "I want to thank the BJP government and Prime Minister for highlighting lost heroes marginalised by Nehru-Gandhi politics and establishing… pic.twitter.com/N1LzGRasFB
— ANI (@ANI) December 8, 2025 - Dec 08, 2025 09:11 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी दल वंदे मातरम पर व्यक्त करें अपने विचार- सुधांशु त्रिवेदी
लोकसभा में आज वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा होगी. इसे लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर संसद में इस विषय पर चर्चा होगी और हम प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुन सकेंगे. देश उन्हें सुनने के लिए उत्सुक और उत्साहित है. आज, 21वीं सदी के प्रथम चतुर्थांश में, देश के युवाओं को निस्संदेह वही ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मिली थी. उस समय लड़ाई स्वतंत्रता और राजनीतिक स्वतंत्रता की थी। अब लड़ाई सामाजिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता की है. इसलिए, मैं अपेक्षा करता हूं कि अतीत की गलतियों को पीछे छोड़कर, दलगत भावना से ऊपर उठकर, कट्टरपंथी विचारों या मतों की परवाह किए बिना, सभी दल वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के इस समारोह में सामूहिक रूप से अपने विचार व्यक्त करेंगे और राष्ट्रीय विकास एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को और सुदृढ़ करेंगे."
#WATCH | On Lok Sabha to hold special discussion on 150 years of Vande Mataram, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "On the completion of 150 years of Vande Mataram, Parliament will be discussing this topic, and we will also be able to hear the Prime Minister's address. The country is… pic.twitter.com/MVqcefwpm9
— ANI (@ANI) December 8, 2025 - Dec 08, 2025 08:42 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में आज वंदे मातरम पर चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी होंगे बहस में शामिल
Parliament Winter Session LIVE Updates:'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर आज लोकसभा में विशेष चर्चा होगी. इस चर्चा के दौरान 'वंदे मातरम' के कई महत्वपूर्ण और अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाले जाने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा को संबोधित करेंगे.
A special discussion on the 150th anniversary of 'Vande Mataram' will take place in the Lok Sabha today. Many important and unknown facets of 'Vande Mataram' are expected to be highlighted. Prime Minister Narendra Modi will also address the discussion. pic.twitter.com/e7E6vgdjNR
— ANI (@ANI) December 8, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us