/newsnation/media/media_files/2026/01/01/vande-bharat-2026-01-01-16-56-18.jpg)
वंदे भारत एक्सप्रेस Photograph: (ANI)
केंद्रीय रेल मंत्री केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे और यह सेवा अगले 17-18 दिनों में शुरू हो जाएगी. यह स्लीपर संस्करण इस महीने के भीतर लॉन्च किया जाएगा.
ट्रेन की गति और कोच संरचना
इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रतिघंटा है. ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थ्री एसी, चार टू एसी और एक फर्स्ट एसी कोच शामिल है. इन सभी कोचों की कुल क्षमता 823 यात्रियों की होगी. थ्री एसी में 611, टू एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 सीटें उपलब्ध होंगी.
क्या होगा किराया?
रेल मंत्री के अनुसार, ट्रेन का संभावित किराया थ्री एसी के लिए लगभग 2,300 रुपये, टू एसी के लिए 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3,600 रुपये हो सकता है. प्रति किलोमीटर किराया क्रमशः 2.40 रुपये, 3.10 रुपये और 3.80 रुपये तय किया गया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से सप्ताह में छह दिन संचालित होगी और यात्रा पूरी तरह रात की होगी.
खाने की सुविधा कैसी रहेगी?
गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में यात्रियों को असमिया व्यंजन परोसे जाएंगे, जबकि कोलकाता से चलने वाली सेवा में बंगाली भोजन मिलेगा. रात में डिनर और सुबह चाय की सुविधा दी जाएगी. ट्रेन में आरामदायक स्लीपर बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, आधुनिक टॉयलेट और उन्नत सस्पेंशन सिस्टम लगाए गए हैं.
हाईटेक फीचर्स लैस होगी ट्रेन
ट्रेन को कवच और इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम से लैस किया गया है. इसके अलावा फायर डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी आधारित निगरानी, डिजिटल पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और ऊर्जा दक्ष तकनीकें भी शामिल हैं. Indian Railways के अनुसार, ये सुविधाएं यात्रियों को सुरक्षित और विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी.
सफल ट्रायल और आगे की योजना
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अंतिम हाई स्पीड ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन पर आयुक्त रेलवे सुरक्षा की निगरानी में पूरा किया गया, जिसमें ट्रेन ने 180 किमी प्रतिघंटा की गति हासिल की. मंत्रालय अगले छह महीनों में आठ और साल के अंत तक 12 अतिरिक्त स्लीपर ट्रेनों को शुरू करने की योजना बना रहा है. दीर्घकालिक लक्ष्य देश में 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन है.
ये भी पढ़ें- गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर जल्द दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी: अश्विनी वैष्णव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us