Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक, आरोपी महिला ने बोला- मैं दिल्ली पुलिस में हूं

वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जहां एक महिला पिस्टल लेकर मंदिर के अंदर चली गई थी. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Vaishno Devi Mandir Security Breach Case women Enters with Pistol

Vaishno Devi

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्टल लेकर अंदर पहुंच गई. आरोपी महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है. महिला का कहना है कि वह दिल्ली पुलिस में पदस्थ है.  

Advertisment

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

रियासी एसएसपी परमिंदर सिंह ने बताया कि पिस्टौल लेकर घुसी महिला को पकड़ लिया गया है. उसके पास से जो हथियार मिला है, उसका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हथियार को भी जब्त कर लिया है. कटरा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है. आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

विवादों में आए थे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरी

एक दिन पहले ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरी भी विवादों में आए थे. दरअसल, वे अपने छह दोस्तों के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर आए थे. इस दौरान, उन्होंने एक नामी होटल में शराब पी. पुलिस स्टेशन कटरा ने मामले में एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि कटरा से पांच किलोमीटर दूर स्थित एक नामी होटल में कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था. उन्हें साफ तौर पर बताया गया था कि मंदिर के नजदीक किसी भी कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहार का सेवन करना मना है.  

बावजूद इसके उन्होंने सोशल मीडिया पर शराब पीने का वीडियो शेयर किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी. मामले में रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मैंने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 

10 किमी के क्षेत्र में मांस-मदिरा बैन

बता दें, माता वैष्णो देवी भवन से लेकर कटरा और उसके पास के इलाकों को पवित्र घोषित किया गया है. ये फैसला अभी से नहीं बल्कि राजा हरिसिंह के समय से चला आ रहा है. प्रशासन इसे लेकर हर दो महीने के बाद अध्यादेश जारी करता है. नियमों के अनुसार, कटरा के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नशे, शराब और मांस के सेवन पर प्रतिबंध है. इन नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.

 

vaishno devi
      
Advertisment