Vadodara Accident: गुजरात के वड़ोदरा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक एसयूवी से टकराई, युवक की हुई मौत

वडोदरा-वाघोडिया रोड पर एक बाइक चालक की महिंद्रा एसयूवी कार और पिकअप वैन के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पूरे हादसे का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.

वडोदरा-वाघोडिया रोड पर एक बाइक चालक की महिंद्रा एसयूवी कार और पिकअप वैन के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पूरे हादसे का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
gujrat

gujrat accident

वडोदरा-वाघोडिया रोड पर एक बाइक चालक की महिंद्रा एसयूवी कार और पिकअप वैन के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें युवक  की मौके पर ही मौत हो गई. पूरे हादसे का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमें तेज रफ्तार युवक पहले एक महिंद्रा एसयूवी कार से टकराता है और फिर सामने से आ रही पिकअप वैन से टकरा जाता है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि बाइक सवार काफी रफ्तार में था. तभी एक एसयूवी यु-टर्न के मुडी. तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार से टकरा जाती है. कार से टकराने पर बाइक सवार हवा में उड़कर एक लॉरी से टकरा जाता है और उसकी वहीं पर मौत हो जाती है. इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना वाघोडिया के टायर कंपनी के करीब हुई.

ये भी पढ़ें: हम एक बनकर और नेक बनकर आगे बढ़ते रहेंगे... न्यूयॉर्क में PM Modi ने भारतीय प्रवासियों को किया संबोधित

बेटे ने हाल ही में नई बाइक खरीदी थी

वीडियो में देखा जाता सकता है कि एक एसयूवी वाला सड़क के मोड़ से धीरे-धीरे अपनी कार को यु-टर्न करती है. तभी दूसरी तरफ से एक   तेज रफ़्तार बाइक सवार आ रही होती है और वो सीधे इस कार से टकरा जाती है. इसके बाद बाद बाइक सवार सड़क पर उछलकर गिर जाता है. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है. इस मामले में परिवार का कहना है कि बेटे ने हाल ही में नई बाइक खरीदी थी. यह एक रेसिंग बाइक थी. वह उसे अकसर अपने दोस्तों के साथ चलाया करता था.  

बाइकर मूल रूप से छोटाउदेपुर जिले के रहने वाला है. वाघोडिया पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मेरा बेटा मेहुल श्रीजी वे ब्रिज पर प्लॉट नंबर -420 में काम कर रहा था. पिछले डेढ़ साल से वाघोडिया जी.आई.डी.सी. उन्होंने 6 माह पहले टीवीएस कंपनी से एक राइडर बाइक खरीदी थी. 

newsnation Accident Gujrat Newsnationlatestnews
Advertisment