V President Election: कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार, आज इंडी गठबंधन की बैठक में लग सकती है मुहर

विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता 18 अगस्त की सुबह 10:15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे.  इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है.

विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता 18 अगस्त की सुबह 10:15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे.  इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Vice President Election India Alliance Candidate

V President Election: देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 9 सितंबर 2025 को होना है.  इस पद के लिए राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं.  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  यानी NDA की ओर से पहले ही अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी गई है. एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है.  जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन 18 अगस्त को बैठक कर अपना संयुक्त उम्मीदवार तय करेगा. ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों पक्ष से उम्मीदवार मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर इंडी गठबंधन की बैठक होगी. इस बैठक में भी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा संभव है. 

एनडीए ने घोषित किया उम्मीदवार

Advertisment

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.  तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले राधाकृष्णन आरएसएस पृष्ठभूमि के एक अनुभवी नेता हैं और कोयंबटूर से सांसद भी रह चुके हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि उनके नाम से दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु में सकारात्मक संदेश जाएगा, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. यही नहीं इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल को मौका देकर बीजेपी ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी समीकरण को भी साधने की कोशिश की है. 

अब विपक्ष की बारी

विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता 18 अगस्त की सुबह 10:15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे.  इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है. विपक्ष की कोशिश है कि वे एक गैर-राजनीतिक चेहरे को मैदान में उतारें जो सभी दलों को स्वीकार्य हो. 

क्या होगा सत्ता पक्ष और विपक्ष में सीधा मुकाबला?

एनडीए की ओर से जहां संख्यात्मक बढ़त स्पष्ट है, वहीं विपक्ष अपने उम्मीदवार के माध्यम से एक राजनीतिक संदेश देने की रणनीति पर काम कर रहा है. कांग्रेस सहित विपक्षी दल पहले ही कह चुके हैं कि वे इस चुनाव को हल्के में नहीं ले रहे हैं.  हालांकि, बीजेपी ने संकेत दिया है कि वे विपक्ष से संवाद कर आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे ताकि निर्विरोध चुनाव की संभावना बनी रहे. 

क्यों हो रहा है उपराष्ट्रपति चुनाव?

यह चुनाव उस वक्त आवश्यक हुआ जब निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अनुच्छेद 68(2) के तहत यह पद रिक्त हो गया और निर्वाचन आयोग ने 9 सितंबर को चुनाव की तारीख तय की. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. 

टकराव तय, लेकिन सहमति की संभावना बाकी

जहां एक ओर एनडीए ने तेजी से अपना पत्ता खोल दिया है, वहीं विपक्ष की रणनीति भी जल्द साफ हो जाएगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह चुनाव सीधा मुकाबला बनकर सामने आता है या दोनों पक्ष किसी संभावित सहमति की ओर बढ़ते हैं. 

यह भी पढ़ें - सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल, कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव लड़ा, जानें पूरा सफर

NDA INDIA Alliance INDIA Alliance meeting CP Radhakrishnan Vice President Election
Advertisment