धराली में सबसे पहले न्यूज़ नेशन पहुंचा है और धराली के ग्राउंड जीरो पर न्यूज़ नेशन पहुंचने वाला चैनल है. धराली में जहां पर तबाही हुई, वहां पर हम पहुंच चुके हैं. यानी न्यूज़ नेशन पहुंच चुका है और ग्राउंड जीरो से आपको हम वह सच्चाई दिखाएंगे जो शायद अब तक आप कल्पना कर रहे थे कि क्या वाकई वहां कुछ ऐसा हुआ और अगर हुआ तो उन मलबों के नीचे क्या सच है?
न्यूज़ नेशन सबसे पहले धराली पहुंच चुका है. उसी धराली में जहां 5 अगस्त को आपदा आई थी और उस आपदा ने लोगों के घरों को जिंदगियों को बदल दिया. तो धराली पहुंचने वाला पहला चैनल न्यूज़ नेशन आपको वहां की तस्वीरें दिखा रहा है. सैयद आमिर हमारे रिपोर्टर धराली पहुंच चुके हैं और वहां से वो रिपोर्ट फाइल कर रहे हैं. बहुत मुश्किल सा सफर था ये. एक ऐसा सफर जिसमें चुनौतियां बहुत ज्यादा थी. अब आप सोचिए कि जहां भी बिजली की दिक्कत है, जहां कम्युनिकेशन प्रॉपर नहीं है, वहां पहुंचना, जहां रहने की व्यवस्था नहीं है, खाने का कुछ ठिकाना नहीं है, वहां पहुंचकर रिपोर्ट करना. वहां पहुंच के उस सच्चाई को आपके सामने रखना. वहां पहुंच के आंखों देखी आप तक बताना. वहां पहुंच के इस मलबों के नीचे दफन सच्चाई को आपके सामने परत दर परत खोलना वहां पहुंच के वो इमारतों के जमीदोज होने की कहानी आप तक सच्चाई के साथ पहुंचाना ये तमाम जिम्मेदारियों के साथ न्यूज़ नेशन वहां पहुंचा है.